Tag Archives: narayanpur

नारायणपुर में क्रिकेट मैच के फाइनल मुकाबले में नवगछिया को हराकर बेगूसराय बना विजेता || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के सनलाईट रेलवे ग्राउंड पर सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत खिलाड़ी मो कफील अहमद उर्फ लल्लू की स्मृति में सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज कप ड्यूज बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रविवार को नवगछिया को हराकर तेघड़ा बेगूसराय की टीम चैंपियन बना तेघडा के कप्तान अनुराग ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. तेघडा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित बीस ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाया. जवाब में नवगछिया की टीम ने 18•5 ओवर में सभी विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई और ये मैच 86 से हार गई. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तेघडा के बल्लेबाज विक्रम को दिया गया. विक्रम ने 53 […]

नारायणपुर : शिशू मंदिर बलाहा में वार्षिक आचार्य कार्यशाला || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा में लोक शिक्षा समिति द्वारा निर्देशित आचार्य कार्यशाला के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में बलाहा नारायणपुर संकुल के आचार्यों के साथ बर्ष भर की कार्यो की तीन दिवसीय विद्यालय वार्षिक आचार्य कार्यशाला का दूसरा दिन शुक्रवार को समीक्षा की गई.विधालय के सचिव दिनेश कुमार यादव ने बताया की शुभारंभ स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के प्रांगण में बच्चों के सतत विकास एवं आचार्यों के सर्वांगीण विकास हेतु वार्षिक आचार्य कार्यशाला पांच सत्रों में आयोजन किया गया. जिसमें स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा संकुल के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा के आचार्य एवं सरस्वती शिशु मंदिर भवानीपुर विद्यालय के आचार्य एवं दीदी का कार्यशाला स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर से प्रेमी युगल फरार,वाहन चालक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर गॉव से मंगलवार को प्रेमी युगल फरार हो गया फरार होने में शामिल वाहन के शक के आधार पर ग्रामीणों ने सतियारा के एक वाहन चालक को जमकर धुनाई की और वाहन संख्या बीआर10 पी 6210 को क्षतिग्रस्त कर बिहपुर पुलिस के हवाले किया है थानाध्यक्ष रमेश साह ने बताया की भ्रमरपुर निवासी तरूण कुमार झा ने 18 वर्षिय पुत्री का अपहरण को लेकर गॉव के ही अनिमेष झा उर्फ नीजू,अभिषेक कुमार झा,नीतेश झा,नवनीत झा,गौरव उर्फ फेकन झा,आशीष झा,अमृत झा,भोनू झा,बिकास झा समेत नौ लोगों के विरुद्ध बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है दिए आवेदन में बताया गया है की पुत्री दुर्गा मंदिर पुजा करने गई थी उपरोक्त नामजद आरोपित ने […]

नारायणपुर : शिक्षकों का दो दिवसीय केचप कोर्स प्रशिक्षण शुरू || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड में पॉच स्थानों पर 40-40 शिक्षकों का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण केचप कोर्स प्रारंभ किया गया वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य पुराने शैक्षणिक सत्र के कक्षा स्तर अधिगम को प्राप्त कराने के लिए केचप कोर्स प्रारंभ किया गया है प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में साठ दिनों तक छात्रों को पढ़ाएंगे ताकि कोरोना काल में जो पढ़ाई बाधित हुई है उसे पूरा किया जा सके.कुल 330 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा मध्य विद्यालय चकरामी संकुल में वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार,संकुल समन्वयक जितेंद्र सिंह, संकुल संचालक राजीव रंजन, जयशंकर ठाकुर,संजय झा ने द्विप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया साथ ही बताया की कन्या मध्य विद्यालय मधुरापुर संकुल […]

नारायणपुर : लत्तीपुर को हराकर नवगछिया बने विजेता || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर के द्वारा दिवंगत कफील अहमद उर्फ लल्लू भाई की स्मृति में आयोजित सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज टी -20 क्रिकेट टुर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी लत्तीपुर की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन ही बना पाई आयोजन समिति द्वारा 14 रनों से नवगछिया टीम को विजेता घोषित किया विजेता टीम के ओरंगजेब को मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा व सरपंच संजय सहनी को मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया. मैच में एम्पायर शोएब आलम, राकेश झा मो. मोज्जम थे कॉमेन्ट्री रविन्द्र यादव, मो. जलाल एवं मिथुन यादव कर रहे थे. स्कोरर मिथिलेश व […]

नारायणपुर : बलहा गंगा घाट में चकरामी के आठवीं कक्षा के छात्र का डुबने से मौत || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – गंगा घाट बलाहा में गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे दोस्तों के साथ गंगा स्नान के दौरान खाई में जाने से नगरपारा उत्तर पंचायत के चकरामी निवासी आदित्य झा उर्फ फंटूस का एकलौता पुत्र स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर का आठवीं कक्षा के छात्र आलोक राज उर्फ नटवर झा (14) की मौत हो गई.ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे नारायणपुर अंचल निरक्षक अमरेंद्र कुमारअमर,मुखिया संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार,भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह एएसआई रवि कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच ग्रामीण गोताखोर एवं मछुआरे की मदद से गंगा नदी से मशक्कत बाद शव को बाहर निकाला व इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया जहॉ पीएचसी प्रभारी डा .विनोद कुमार ने मृत घोषित किया. मौके पर भवानीपुर पुलिस ने […]

नारायणपुर : भ्रमरपुर में अनुमति लिए बगैर रामधुन महायज्ञ व मेला झूला लगाने पर प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर गॉव में आयोजित रामधुन संकीर्तन महायज्ञ के साथ मेला लगवाकर दर्जनों झूला पर कोराना संक्रमित महामारी बीमारी मद्देनजर भ्रमरपुर निवासी सहदेव झा के पुत्र कालीकानंद झा के शिकायती आवेदन पर बुधवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर नारायणपुर बीडीओ एवं नारायणपुर सीओ ने स्थल जॉच की जानकारी लेने पर पाया गया की बिना अनुज्ञप्ति के दर्जनों झूला के साथ मेला लगा हुआ था जिसकी विडिओ ग्राफी कर नारायणपुर सीओ अजय सरकार के द्वारा नवनीत झा व डोमी मंडल सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध बिहपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है उक्त जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने देते हुए बताया की आवेदन में प्राप्त सीडी के माध्यम […]

नारायणपुर के प्रखंड मुख्यालय में टीवी हारेगा देश जीतेगा पर कार्यशाला आयोजित || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बीडीओ हरीमोहन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी हारेगा – देश जीतेगा पर कार्यशाला आयोजित किया गया.कार्यशाला में एसीएमओ भागलपुर डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने कार्यशाला में टीवी के लक्ष्ण बचाव और उपचार पर चर्चा किया साथ ही बताया की सरकार टीवी से बचाव कर रही है जिसके लिए सभी पीएचसी में मुफ्त दवाइयां उपलब्ध है आसपास या अपने घरों में किन्हीं को टीवी के लक्ष्ण दिखे तो तुरंत उसे पीएचसी पहुंचाकर मरीज को इलाज में सहयोग करें मौके पर स्वास्थय प्रबंधक शंकर पासवान, केयर इंडिया की पूजा कुमारी, ब्रजेश कुमार,रोशन कुमार, अनिमेष झा, संतोष यादव सीडीपीओ यासमीन सगुप्ता,एलएस रूबी कुमारी सहित आशा व जीविका दीदी […]

नारायणपुर : रैदास फुटवियर उद्योग के लिए भवानीपुर मनरेगा भवन चिन्हित || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- संत रैदासा फुटवियर उद्योग का भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर निबंधन कराया गया. साथ ही इस उद्योग में रोजगार देने के उद्देश्य से 14 कामगारों को लिखित रूप से जोड़ा गया. फर्म का अध्यक्ष समाजसेवी अजय रविदास को बनाया गया है जिसके सहयोग में पदाधिकारी जिला निदेशक प्रमोद कुमार पांडे,उद्योग महाप्रबंधक राम शरण राम,डी आर डी ए के गोविंद कुमार, विश्वकांत जी थे.जिलापदाधिकारी सुब्रत सैन के निर्देश पर बीडीओ नारायणपुर ने तत्काल भवानीपुर पंचायत के मनरेगा भवन मुहैया कराया और इस उद्योग को जिला नवप्रवर्तन औद्योगिक योजना से जोड़ा गया कार्य के लिए कामगारों ने आभार जताया. DESK 04 B