Tag Archives: narayanpur

नारायणपुर : क्रिकेट टर्नामेंट मैच में भागलपुर को हराकर बेगूसराय बना विजेता || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर- सनलाइट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में मंगलवार को दिवंगत खिलाड़ी शकील अहमद की स्मृति में सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट के दुसरे लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी भागलपुर की टीम 106 रनों पर सिमट गई आयोजन समिति द्वारा तेघड़ा बेगूसराय टीम को 63 रनों से विजेता घोषित किया गया विजेता टीम के रौशन कुमार को मुख्य अतिथि मुखिया इशो यादव व क्लब के उपाध्यक्ष शोएब आलम के द्वारा मोबाइल देकर मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच के दौरान विभिन्न गांव के खेलप्रेमी व ग्रामीण दर्शक से चारो ओर ग्राउंड भरा था एंपायर राकेश झा,प्रभाष यादव व इजहार अली कर रहे थे […]

नारायणपुर : जेपी कॉलेज में कर्मचारी संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- जे पी कॉलेज नारायणपुर में बिहार राज्य विश्वविधालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ पटना के आह्वान पर मंगलवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में 11 सुत्री मॉग को लेकर हड़ताल कर प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया गया मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुमन झा, सचिव जुबेर आलम एवं संजय यादव ने बताया की हमारी मुख्य मांगें एसीपी, एमएसीपी का लाभ,सेवा संपुष्टी, अनुकंपा पर नियुक्त, प्रमोशन, सीनेट चुनाव शामिल हैं जिसको लेकर बुधवार को कर्मचारी संघ टीएमबीयू भागलपुर में प्रदर्शन करेंगें साथ ही छःअप्रैल को वेतन सत्यापन कोषांग पटना ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर कुमूद पोद्दार, प्रशांत शंकर मिश्रा, संजय यादव, जुबेर आलम, पवन कुमार, अमित कुमार, अजय यादव, सुनील कुमार, अमोल […]

नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में 170 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन टीका || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर-पीएचसी नारायणपुर में मंगलवार को पीएचसी प्रभारी विनोद कुमार के देखरेख में कोराना वैक्सीन का टीका प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा एवं सुनीता के द्वारा 170 बुजुर्ग महिला पुरूष के बीच लगाया गया सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे तक अवलोकन कक्ष में रखा गया परिणाम साकारात्मक आने पर घर भेजा गया आश्य की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार पासवान ने बताया की कोराना वैक्सीन के दौरान कोराना एंटिजन जॉच किया गया जॉच के दौरान संदिग्ध 48 लोगों का सेंपल जॉच के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया। DESK 04 B

नारायणपुर संकुल की बैठक || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के सरस्वती शिशु मंदिर भवानीपुर में सोमवार को नारायणपुर संकुल की बैठक आयोजित की गई जिसमें संकुल संयोजक दिनेश यादव एवं स्थानीय विद्यालय के अध्यक्ष सनातन सिंह का उद्धबोधन सबों को प्राप्त हुआ मौके पर संकुल संयोजक ने बताया की आने वाले समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियम से हम सबों को गुजरना है. इसलिए विधालय परिवार अभी से ही तैयारी मे जुट जाए जिससे भैया बहनों को के साथ आचार्य एवं अभिभावकों का विकास हो सके साथ ही इसे जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाय वहीं विभिन्न विधालय के सभी प्रधानाचार्य ने मिल कल आगामी वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण किया इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया प्रधानाचार्य लाल बाबु राय, सरस्वती शिशु […]

नारायणपुर : उपेंद्र कुशवाहा को जदयू का राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के मधुरापुर बाजार निवासी युवा जदयू के प्रदेश महासचिव सोनू कुमार शर्मा ने उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही बताया की उपेंद्र कुशवाहा को राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चुने जाने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपीसी सिंह सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है उन्होने कहा कि रालोसपा का विलय जदयू में होने के बाद निश्चित तौर पर उपेंद्र कुशवाहा पार्टी हित में काम करेगी और पार्टी के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल,पैक्स अध्यक्ष अशोक सिंह,अधिवक्ता रंजीत मंडल,पिंटु यादव,अजय रविदास सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04 B

नारायणपुर : बीडीओ ने आवास योजना की जॉच GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत में नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने शनिवार को घर घर पहुंच लाभुक शहनाज खातून, इसरत खातून, सगीर अली, मरजीना खातून, मुमुन खातून,सबनिशा, बिजली खातून,मारिया खातून,निशा खातून,हकीम अली,गुलशन खातून, सहसा खातून,साजिदा खातून,रहाना खातून,गोहरण खातून,खुशबू खातून के घर पहुंच जॉच की है बीडीओ ने बताया की वैसे लाभूक जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाया है सभी से कहा गया कि सात दिनों के अंदर में राशि लेने के बाद घर का निर्माण पूरा नहीं किया गया तो संबंधित थाने में विभागीय प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. DESK 04 B

नारायणपुर : सतियारा इमली चौक पर मोटरसाइकिल में लगी आग ||GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर – प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली चौक सतियारा के पास बुधवार को एक बाईक में आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है आग लगने पर चौक पर भयभीत लोगों के बीच अफरातफरी मच गई थी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पॉच माह से मोटरसाइकिल का किस्त जमा नहीं करने को लेकर फाइनेंसकर्मी ने मोटरसाइकिल संचालक पर किस्त जमा करने के लिए दवाब बनाया जिसपर आपस में दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी आवेश में बाईक संचालक बाईक की पेट्रोल टंकी खोलकर तीली से आग लगा दिया जो बलाहा का बताया जा रहा है. आग लगता देख आसपास के लोग वहां से जान बचाने के लिए भाग निकला लेकिन ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया […]

नारायणपुर में जांच के दौरान 11 टीबी मरीज मिले || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – विश्व यक्ष्मा दिवस पर बुधवार को पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार के तत्वावधान में आदर्श क्लिनिक मधुरापुर बाजार में न शिविर लगाया गया शिविर में विभिन्न गॉव के 56 लोगों का स्वास्थ्य जॉच करवाया गया आश्य की जानकारी देते हुए डॉ विनोद ने बताया कि जॉच के दौरान 11 व्यक्ति टीबी से पीड़ित मिला.सभी पीड़ीत मरीज व्यक्ति को आवश्यक दवाई देकर सेवन की विधि बताया गया.शिविर में लैब डॉ विभाष रंजन, टेक्नीशियन सौरभ कुमार, बीरेंद्र गाँधी,गौतम कुमार,गुलशन कुमार, अमर कुमार,एक के सुमन, रामपुकार,प्रमोद,पंकज, रविन्द्र,संजय का सराहनीय योगदान रहा. DESK 04 B

नारायणपुर में नामांकन के लिए छात्रों ने निकली जागरूकता रैली || GS NEWS

नारायणपुरDESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव में उत्तक्रमिता उच्च माध्यमिक विद्यालय,मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्रों के साथ अपने अपने पोषक क्षेत्र में प्रवेशोत्सव नामांकन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही छात्रों द्वारा रैली में नारे भी लगाए व शिक्षक शिक्षिका ने लोगों को नामांकन के लिए प्रेरित किया जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में करवा सके वहीं वरीय बीआरपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों से जागरूकता रैली नामांकन के लिए निकाला गया है मौके पर प्रधानाचार्य विनोद मंडल शिक्षक अभिमन्यू गोस्वामी,कुमार,रमेश कुमार,मनोज कुमार,दिपक कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका समेत छात्र छात्रा मौजूद थे. DESK 04 B