Tag Archives: narayanpur

Noimg

मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला || GS NEWS

घटनानवगछियाभागलपुरमध्यान भोजनAMBA0

नारायणपुर : प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा बच्चों को परोसे जाने वाली मध्याह्न भोजन में शुक्रवार को कीड़ा युक्त चने का छोला बनाकर परोसे जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में ग्रामीणों ने बीडीओ खुशबू कुमारी से लिखित किया है . ग्रामीण महादेव कुमार, विन्देश्वरी मंडल, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, रंजीत रजक, पुनम देवी व अन्य का कहना है कि प्राय: स्कूली भोजन के चावल में कीड़ा , सोयाबीन में पिल्लू व चने में कीड़ा निकलते रहता है. शुक्रवार को जब इस बात की जानकारी हुई कि कीड़ा युक्त चना उबाला गया है, जिसका छोला बनाकर बच्चों को परोसा जायेगा तब उबले हुए चना लेकर ग्रामीण बीडीओ कार्यालय पहुंचकर उनसे बच्चों को […]

Noimg

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एनएचएम कर्मियों का एफआरएएस से हाजरी बनाने का विरोध, समान काम का समान वेतन की मांग || GS NEWS

धरना प्रदर्शननवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरAMBA0

नवगछिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में तैनात सभी एनएचएम कर्मियों ने एफआरएएस (फिंगरप्रिंट अटेंडेंस सिस्टम) से हाजरी बनाने का विरोध करते हुए समान पद्धति से उपस्थिति लागू करने और समान काम के लिए समान वेतन की मांग की। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि वे सुदूर इलाकों में काम करने जाते हैं, जहां वाहन की सुविधा नहीं मिलती और पैदल जाने में घंटों समय लगते हैं। ऐसे में एफआरएएस से अटेंडेंस बनाना संभव नहीं है। विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मियों ने कोल्ड चैन में ताला लगाकर टीकाकरण को बाधित किया, जिससे दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से इलाज के लिए आए रोगी बिना इलाज के लौटने पर मजबूर हो गए। इस स्थिति ने हड़ताली कर्मियों और रोगियों के परिजनों के बीच […]

Noimg

विद्यालय में बाल प्रहरी का हुआ गठन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरशिक्षाAMBA0

नारायणपुर : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर के पत्र के आलोक में ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर स्कूल में बाल प्रहरी का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार चंदन ने बताया की विद्यालय के वर्ग नवम से लेकर बारहवीं तक के बच्चों का चयन विद्यालय कमिटी द्वारा किया गया है जिसमें विद्यालय की ओर से चयनित छात्राओ को टी शर्ट, टोपी, बेच देकर बाल प्रहरी के कार्यों के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य बातें विद्यालय के आस पास नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरूपयोग के किसी भी गतिविधि के बारे में सतर्कता एवं संवेदनशीलता हेतु बाल प्रहरी को अवगत कराया गया। इससे पूर्व छात्राओं के चयन हेतु कमिटी में वरीय […]

Noimg

पाक्षिक समन्वय समिति की बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारबैठकभागलपुरAMBA0

नारायणपुर प्रखंड कार्यालय में गुरूवार को बीडीओ खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पाक्षिक समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में बाल संरक्षण हितों की चर्चा करते हुए स्पांसरशिप योजना क्रियान्वयन हेतू विधवा/तालाकशुदा/परित्यक्त महिलाओं के बच्चे और गंभीर बीमारी से पीड़ित माता-पिता के बच्चों व अन्य अभावग्रस्त बच्चों के हित में जिला बाल संरक्षण के प्रायोजन योजना से संबंधित मार्गदर्शिका को अमल में लाने पर चर्चा हुई| इस योजना से लाभान्वित बच्चों के परवरिश हेतू आर्थिक सहायता के रूप में चार हजार रूपया महीना मदद दी जायेगी. कुशल युवा कार्यक्रम, स्वंय सहायता भत्ता व बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रचार – प्रसार को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बरसात में जल – जमाव की निकासी समेत अन्य विषयों पर […]

नारायणपुर एनएच 31 पर पिकअप से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी बस, 6 घायल || GS NEWS

नारायणपुरभागलपुरसड़क दुर्घटनाAMBA0

हादसे में 6 यात्री घायल,बस में 20 लोग कर रहे थे सफर नवगछिया के नारायणपुर  में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। नवगछिया नारायणपुर के इंद्रा चौक भ्रमपुर चौक के पास बस और पिकअप में टक्कर हो गई. घटना के समय बस में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। हालांकि घटना की जानकारी के बाद डायल-112 और स्थानीय पुलिस मौके के पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस नवगछिया से नारायणपुर की तरफ जा रही थी। तभी तेज रफ्तार से नारायणपुर की तरफ से नवगछिया आ रहे पिकअप वाहन से भीषण टक्कर हो गई। हालांकि घटना में कोई हताहत होने की […]

बिहपुर, नारायणपुर में कई अवैध  नर्सिंग होंम अल्ट्रासाउंड व जांच केंद्र || GS NEWS

नारायणपुरबिहपुरस्वास्थ्यAMBA0

संचालक का बोलबाला नवगछिया। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर और नारायणपुर प्रखंड क्षेत्रों में अवैध क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र बेरोकटोक जोरशोर से चल रहा है। बिहपुर, नारायणपुर में अवैध क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र में नियम को ताक पर रखकर सभी काम हो रहा है। क्लीनिक वैध है या अवैध इसका प्रमाण तो स्वास्थ्य विभाग भी अभी तक नहीं दे पाया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी जांच के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दिया है। गौरतलब हो कि विगत मार्च महीने में भागलपुर सिविल सर्जन डॉक्टर अंजना कुमारी के द्वारा नारायणपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया था। जिसमे क्लिनिक नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी के वैधता से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की बात कही थी। इस बारे […]

Noimg

नारायणपुर रेलवे-स्टेशन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नारायणपुर : कटिहार – बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे-स्टेशन का निरीक्षण शुक्रवार की दोपहर बाद सोनपुर मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार ने डीविजनल सेफ्टी ऑफिसर व अन्य रेल अधिकारियों के साथ किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन परिलाचन , स्टेशन की साफ-सफाई व संरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं का जांच किया. रेलवे से जुड़ी अन्य संचिका का भी जांच कर रेल सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. रेल अधिकारी करीब एक घंटा तक जांच-पड़ताल किया.इस दौरान स्टेशन मास्टर रजनी रंजन, रेलकर्मी विनोद कुमार, बासुकी ठाकुर, बुकिंग क्लर्क मिथुन कुमार व अन्य कर्मी मौजूद रहे. DESK 04 B