Tag Archives: narayanpur

नारायणपुर : दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर के पास मस्जिद के गेट के सामने दो पक्षों में मारपीट को लेकर भवानीपुर ओपी में एक दुसरे के विरुद्ध आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की एक पक्ष के मो आरिफ ने मस्जिद के इमाम सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरे पक्ष के खगड़ियॉ जिले के इस्लामपुर निवासी मधुरापुर मस्जिद के इमाम ने अयूब अली समेत एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है.घटना को लेकर कांड के अनुसंधान कर्ता छानबीन में जुटी है.जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी.  Barun Kumar Babul

BDO साहब बोलते हैं घर नहीं बनाया तो होगी प्राथमिकी,कर्मचारी और थाना प्रभारी भगा रहे हैं जमीन से ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर के विस्थापित ने एसपी और एसडीओ से लगाई न्याय की गुहार नारायणपुर – गंगा कटाव से 1976 ई.में कटाव पीड़ीत विस्थापित परिवार नारायणपुर रेलवे स्टेशन की ट्रेक के नीचे गुजर बसर कर रहे थे.रेलवे द्वारा  जमीन से हटाए जाने के बाद कर्ज लेकर खरीदी गई जमीन पर भी थाना प्रभारी और कर्मचारी मिलकर रहने नहीं दिया जा रहा है.  जिसको लेकर पीड़ित परिवार नवगछिया एसपी और एसडीओ से न्याय मांगने के लिए उनके कार्यालय पहुंच न्याय की मॉग की है.आवेदन में बताया गया है की वर्ष 2011 में खरीदी गई अपनी जमीन पर रेलवे द्वारा हटाने एवं बीडीओ साहब द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण का दवाब पर खरीदी गई जमीन पर बसने चले गए मगर उन्हें क्या पता था कि […]

नारायणपुर में अब नहीं बजेगा DJ, बजने पर होगी प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारBarun Kumar Babul0

नारायणपुर  – भवानीपुर थाना परिसर में शुक्रवार को थाना प्रभारी रमेश कुमार साह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के विभिन्न गॉव के डीजे संचालक के साथ बैठक कर डीजे बजने पर पूरी तरह से रोक लगाते हुए सख्त लहजे में कहा गया कि डीजे बजाने के लिए कहीं से अनुमति नहीं मिलती है यह पूरी तरह अवैध है. डीजे बजाने से मानव के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है अवधि प्रदूषण फैलता है जो पर्यावरण के लिए खतरनाक साबित होता है. इसलिए यदि कोई चोरी छुपे कोई डीजे बजाते हुए पकड़ा गया तो उस पर अब सीधे तौर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Barun Kumar Babul

नारायणपुर :  दबंगों ने फसल काटने से किसान को रोका, पीड़ीत किसान ने  लगाई न्याय की गुहार ||GS NEWS

अपराधनारायणपुरBarun Kumar Babul0

सरपंच ने थाना को आवेदन किया अगसारित नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा नारायणपुर में दबंगों द्वारा फसल लूट के बाद फसल रोकने का मामला प्रकाश में आया है.पीड़ीत किसान नारायणपुर निवासी उमर फारूख के आवेदन को जयपुर चुहड़ पुरब पंचायत के ग्राम कचहरी की सरपंच नीणा खातून ने कानूनी कार्रवाई हेतू शुक्रवार को भवानीपुर ओपी को अग्रसारित किया है.आवेदन में उमर फारूख ने खेत में फसल को काटने से रोकने का आरोप लगाया है.साथ ही आवेदन में बताया गया है कि बीते छह मई को  खतियानी खेत में लगे फसल को  दबंगों द्वारा मारपीट कर लूट लिया गया है. जिसको लेकर भवानीपुर ओपी  कांड संख्या 220/22 में दर्ज है और किसान के परिजन इलाजरत है.मामले में 18 […]

BDO नें किया निरीक्षण : देखिये हाल ए हाई स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निरीक्षण/BDO/30.04.2022 निरीक्षण अवधि 2 घण्टे 10 मिनट (1)कक्षा 9 to 12,सेक्शन 16शिक्षक 22 और वर्ग कक्ष चल रहा था मात्र 2 बांकि शिक्षक शिक्षक कक्ष में गप लगाने में मशगूल थे। (2) 4 शिक्षक वीक्षण कार्य में थे और 1 शिक्षक का CL आवेदन के बावजूद उपस्थिति पंजी में CL दर्ज नहीं कि गयी थी। यानी अगले दिन उसे फिर हाजिरी बना लेने की HM द्वारा खुली छूट। (3) HM प्रभंजन कुमार इतिहास से MA हैं लेकिन उपस्थिति पंजी पर वीक्षण को “विक्षण” लिखे हुए थे। यानी एक हाई स्कूल का प्रिंसिपल जो इतिहास से MA हो वीक्षण नहीं लिख सकता। (4) वर्ग दशम की बच्चियां गणित के चल रहे वर्ग में √3 और √2 का मान नहीं बता सकती। […]

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब 43 विस्थापितों ने बिहार सरकार के भूभाग को कब्जा कर बनाया झोपड़ी ||GS NEWS

कटावकिसाननारायणपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में करीब तेंतालीस विस्थापितों ने अवैध तरीके से बिहार सरकार के भूभाग पर कब्जा करके झोपड़ी बना दिया है। मामले की जानकारी होने पर गुरुवार को नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार,नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार पुलिस पदाधिकारी सुरेश प्रसाद पुलिस जवानों के साथ स्थल पर पहुंचकर गंगापुर के विस्थापितों से वार्ता किया। गंगा कटाव से विस्थापित हुए गंगापुर दियारा के लोगों ने कहा कि हम लोग रेलवे की जमीन पर रह रहे थे। रेलवे के द्वारा हटाया गया। पुनर्वास के लिए हम लोगों को अभी तक जमीन नहीं मिला तो इस बिहार सरकार की जमीन पर बिना प्रशासनिक अनुमति से झोपड़ी बना लिया। जबकि जिस बिहार सरकार की जमीन पर गंगापुर दियारा वाले विस्थापितों ने झोपड़ी बनाया है […]

पुश्तैनी जमीन व खेत में लगे फसल की देखरेख करने से रोकने व रंगदारी मांगने का आरोप ||GS NEWS

अपराधनारायणपुरBarun Kumar Babul0

प्रखंड के नारायणपुर निवासी अलीम उद्दीन ने सोमवार को भवानीपुर ओपी में आदेन दिया है।जिसमें उसने पुश्तैनी जमीन व खेत में लगे फसल की देखरेख करने से रोकने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। आवेदन में गांव के ही जमीर अली,रियासत अली, निजाल मियां,अरवर,जुल्फकार उर्फ भूटो,कारे एवं वसीम को आरोपित किया है।इन पर अलीम ने आरोप लगाया है कि ये मेरी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करना चाहता है।मेरे द्वारा मेरी जमीन की देखरेख करने के लिए मुझसे रंगदारी मांगी जा रही है।मेरे द्वारा उक्त जमीन की प्रतिवर्ष रसीद कटाई जाती है।नामजदों के पास उक्त जमीन उसके होने का कोई प्रमाण नहीं है।इस संबंध विपक्षी द्वारा पूर्व में नवगछिया अनुमंडलाधिकारी के कोर्ट में वाद दायर किया गया था।उस वाद के […]

नारायणपुर : जदयू के पिंटु अब भाजपा में शामिल ||GS NEWS

नारायणपुरबिहपुरबिहारराजनीतिBarun Kumar Babul0

नारायणपुर – प्रखंड के कुशवाहा पुस्तकालय बलाहा में शुक्रवार को बिहपुर के भाजपा विधायक ई.कुमार कुमार शैलेंद्र ने बैठक कर ग्यारह पंचायत से योजनाओं को लिया गया सभी पंचायत के नेताओं ने एक-एक योजना लिया गया.जिसे पूरा करने का आश्वासन विधायक ने दिया.इसी दौरान दिवंगत भाजपा नेता गया यादव के पुत्र युवा जदयू के नवगछिया जिला उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने भाजपा के सक्रिय सदस्यता विधायक के सामने ग्रहण किया. बैठक में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव,दिनेश यादव,शशिभूषण यादव,मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह,विजय सिंह, महेंद्र सिंह,मिथिलेश शर्मा,राजेश शर्मा, पिंटू गुप्ता,सकलदेव सिंह समेत अन्य भाजपाई मौजूद थे.मौके पर जदयू से भाजपा में शामिल होने के बाद इंन्द्रशेखर कुमार उर्फ पिंटू यादव ने कहा कि मेरे दिवंगत पिता गया प्रसाद यादव ने जनसंघकालीन समय […]