Tag Archives: Naraynpur me

Noimg

फर्जी क्लीनिक और फर्जी डॉक्टर ने बदला ईलाज करने का तरीका,तीन तरह का ऑपरेशन करके हो रही है मोटी कमाई || GS NEWS

अपराधनारायणपुरभागलपुरBarun Kumar Babul0

नारायणपुर प्रखंड में पिछले वर्ष तीन फर्जी क्लीनिक को सील करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज किया गया था जिसमें 2 संचालक को जेल की हवा भी खानी पड़ी । इसके बाद जब जेल से छूटकर आए तो कुछ ने तौबा कर लिया कि अब चिकित्सा क्षेत्र में अवैध काम नहीं करूंगा तो कुछ जाँच से बचने के लिए अपने क्लीनिक के बोर्ड में डॉक्टर के नाम को ही पेंट कर दिया है । कुछ क्लीनिक संचालक ने अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए क्लीनिक का बोर्ड नहीं हटाया है । कार्रवाई होने से पूर्व तो खुलेआम सिजेरियन, बच्चादानी का ऑपरेशन फर्जी क्लीनिक में फर्जी डॉक्टर कर रहा था लेकिन अब सिजेरियन, बच्चादानी का ऑपरेशन तो डर से फर्जी क्लीनिक में फर्जी […]

नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए 63 पर्चा दाखिल || GS NEWS

नारायणपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम दिन मंगलवार को प्रत्याशी ने पर्चा दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए 13 एवं सदस्य पद के लिए 50 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है उक्त जानकारी देते हुए बीसीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि सिंहपुर पूरब मधुरापुर से अध्यक्ष पद के लिए सुभाष यादव, मनोज कुमार साह ने पर्चा भरा, सदस्य के लिए आठ लोगों ने पर्चा दाखिल की है. बलाहा पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अशोक कुमार सिंह,ब्रह्मचारी सिंह एवं अनिल सिंह ने नामांकन किया है. सदस्य पद के लिए आठ पर्चा भरा गया है. नगरपारा उत्तर पैक्स से अध्यक्ष के लिए अशोक कुमार यादव,साहेब कुमार यादव ने नामांकन दाखिल किया है. सदस्य पद […]

नारायणपुर में पंद्रह फरवरी को पांच पैक्स का होगा चुनाव – 6227 मतदाता पैक्स चुनाव में करेंगें मतदान ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के पैक्स नगरपारा उत्तर पैक्स,आशाटोल, सिंहपुर पूरब,भवानीपुर,बलहा सहित पॉच पैक्स का चुनाव पन्द्रह फरवरी को होना है.उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि तीस जनवरी से दो फरवरी तक चुनाव के लिए नामांकन किया जाएगा.तीन फरवरी से चार फरवरी तक नामांकन पत्रों का जॉच एवं समीक्षा होगी.छ:फरवरी को नामांकन पत्र की वापसी एवं सूची प्रकाशित सहित अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह भी दिया जाएगा.उन्होंने बताया कि पन्द्रह फरवरी को मतदान प्रातः 6:30 से 4:30 तक होना है.प्रत्येक बूथ पर 450 मतदाता रहेंगे.उन्होंने कहा कि नगरपारा उत्तर में 1,129,आशाटोल में 1,988, सिंहपुर पूरब में 806, रायपुर भवानीपुर में 906, बलाहा में 1,398 सहित कुल 6,227 वोटर हैं जो पैक्स चुनाव में मतदान करेंगें. DESK […]