October 2, 2023
नारकीय जीवन जी रहे झंडापुर और औलिया गाँव के लोग ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bयहाँ जमा रहता है सालों भर वर्षा का जल बिहपुर:एक तरफ बिहार सरकार के गाँव में गली गली सड़क-नाले का दावा कर रही है तो दूसरी ओर प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड एक,दो और मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड तीन की तीन हज़ार से अधीक की आबादी वर्षा जल के जमाव से हीं त्रस्त है । इन दोनों गाँव के बीचों बीच एक सड़क है एनएच-31 को झंडापुर बाज़ार से जोड़ती है । सड़क के किनारे पर नौ फिट का खड्डा है जिसमें जलकुंभी सालोंभर तैरते नज़र आते हैॆं । वर्षा के दिनों में सड़क के उपर सामान्य रुप से दो फिट जबकी सड़क के बीच में चार से पांच फीट पानी जमा हो जाता है । एक […]