Tag Archives: Nasha ka

Noimg

नशा का जो हुआ शिकार बिगड़ा उसका घर परिवार , पुलिस ने गौरीपुर में नशे के खिलाफ लोगों को किया जागरूक ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने शनिवार को बिहपुर के गौरीपुर में गांव के शिक्षक मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच एवं युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराते हुये जागरूक किया.बिहपुर थानेदार राजकुमार सिंह ने नशे की गर्त में डूबते युवाओं को नशे की वजह से होनेवाले नुकसान के प्रति जागरूक और नशे की लत से बचाने की खातिर जागरूक किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष ने युवाओं को कफ सिरफ़, चरस, गांजा, भांग, स्मैक, शराब समेत अन्य किसी प्रकार की नशे नही करने, अपना भविष्य नही बिगड़ने देने, समाज के साथ देश के विकास में भागीदार बनने का आह्वान किया और कहा नशा करता हैं जिंदगी खराब, मिलकर करें इसका बहिष्कार.जो नशे का हुआ शिकार बिगड़ा उसका घर परिवार।इस मौके […]