Tag Archives: Nashta dukandar ne

Noimg

नाश्ता दुकानदार नें चोरी का आरोप लगाकर कराया केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर भवानीपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर के पास नाश्ता की दुकान चलाने वाली बिहपुर थाना क्षेत्र के सहौड़ी निवासी प्रकाश साह की पत्नी ममता देवी ने भवानीपुर थाना में कुछ लोगों पर चोरी का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपित दुकान पर नाश्ता किया. रूपया मांगने पर उसके पति को रूपया देने की बात आरोपित ने कही. वह दुर्गा मंदिर की तरफ पति को बुलाने गईं. इधर दुकान से दिन दहाड़े नगरपारा गांव के गंभीर सिंह, दिलवर सिंह, त्रिभुवन सिंह, हरिनारायण सिंह ने नाश्ता दुकान से पचास किलोग्राम चीनी का पाकेट, एक एक टीना फॉर्च्यून तेल व तेलकरू, पचास केजी मैदा व एक गैस सिलिंडर व अन्य सामान सीएनजी टेम्पू पर लादकर […]