February 14, 2025
नाथनगर रेफरल अस्पताल में ट्रेन हादसे से घायल व्यक्तियों के इलाज में घोर लापरवाही || GS NEWS
घटनादुखदरेलवेDESK 101भागलपुर के नाथनगर रेफरल अस्पताल में हाल ही में एक ट्रेन हादसे में घायल हुए दो युवक के इलाज में गंभीर लापरवाही देखने को मिली है। घायल सुल्तानगंज निवासी श्रीकांत बिंद को अस्पताल में इलाज के दौरान जमीन पर लिटाकर इलाज किया गया। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी और वह खून से लथपथ थे। इसके बावजूद, डॉक्टरों ने उन्हें स्ट्रेचर के बजाय जमीन पर लिटा दिया और इलाज किया। उनका स्लाइन बोतल हाथ में पकड़ा कर दिया गया, जबकि बोतल को स्टैंड पर रखा जाना चाहिए था। इसके बाद एक और युवक, अकबरनगर निवासी राजेंद्र यादव, ट्रेन हादसे में घायल होकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं था। अस्पताल कर्मियों और […]