December 15, 2024
नवगछिया के चीकू टाइगर का “DEZIRE लाइन होटल” हुआ शुभारंभ, जल्द होगी ग्रैंड ओपनिंग
UncategorizedBarun Kumar Babulनवगछिया, 15 दिसंबर 2024: नवगछिया के एनएच 31 स्थित बस स्टैंड के पास कामाख्या पेट्रोल पंप के समीप सिमरा निवासी और समाजसेवी युवा चीकू टाइगर द्वारा अपने नए लाइन होटल “DEZIRE लाइन होटल” का पूजा अर्चना किया गया। होटल का पूजा अर्चना भी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस होटल में खासकर राहगीरों, गाड़ी चालकों, सहचालकों और यात्रियों के लिए सस्ते दरों पर स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। चीकू टाइगर ने बताया कि “DEZIRE लाइन होटल” का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है, और जल्द ही इसका ग्रैंड ओपनिंग किया जाएगा। होटल में यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है, जिससे वे अपनी यात्रा के दौरान आराम से भोजन कर सकें और विश्राम कर सकें। होटल के […]