Tag Archives: Naugachia anumandal Kada mein vicharadhin Bandhi ne

नवगछिया अनुमंडल कारा में विचाराधीन बंदी ने गले में गमछा डाल कर की आत्महत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल कारा में नाबालिग का शादी की नियत से अपहरण करने के मामले में विचाराधीन बंदी खरीक थाना क्षेत्र के माररडीह निवासी उमेश ऋषिदेव के पुत्र सन्नी कुमार ने शनिवार को दोपहर गले में फंदा डाल कर रेलिंग से लटक कर आत्महत्या कर ली है. घटना सामने आते ही जेल प्रशासन ने युवक को रेलिंग से उतार कर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के तुरंत बाद मामले की सूचना जेल प्रशासन ने वरीय पदाधिकारियों और पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया एसडीओ के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में दंडाधिकारी के रूप में खरीक सीओ की प्रतिनियुक्ति की गयी. जिसके देख रेख में शव का पंचनामा तैयार […]