Tag Archives: Naugachia ball

Noimg

नवगछिया बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मिल्की में दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। बुधवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में खिलाड़ियों ने मिल्की स्थित दाता के मज़ार पर हाजरी लगाई और समाज में शांति, भाईचारा, खिलाड़ियों के निरोग जीवन तथा समृद्धि की दुआ की। इस अवसर पर नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, उपाध्यक्ष मो. मोइन राइन, घंटू सिंह और राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार मो फिरोज ने दाता की चादरपोशी कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में बिहपुर खानका के गदीनशीसह उर्स इंतेजामिया कमिटी के संयुक्त अध्यक्ष कौनेन खां फरीदी, अध्यक्ष इरफान आलम, सचिव अबुल हसन और कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी द्वारा खिलाड़ियों और संघ के पदाधिकारियों को दाता के मज़ार की चादर भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय और […]

Noimg

नवगछिया बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मिल्की में दाता के मज़ार पर लगाई हाजरी ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रविवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के संयोजन में खिलाड़ियों ने दाता के मज़ार पर हाजरी लगाया।नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल,उपाध्यक्ष मो.मोइन राइन,चंदन भारद्वाज व राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार के द्वारा दाता की चादरपोशी कर समाज में शांति भाईचारा खिलाड़ियों के निरोग जीवन व समृद्धि की दुआ मांगी।इस मौके पर उर्स इंतेजामिया कमिटी के उपाध्यक्ष इरफान आलम,सचिव अबुल हसन व कोषाध्यक्ष जैनूल अंसारी द्वारा सभी खिलाड़ियों व संघ के. पदाधिकारी को कमेटी कार्यालय में दाता के मजार की चादर भेंटकर सम्मानित किया गया।मौके पर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अंकित कुमार शर्मा,राष्ट्रीय खिलाड़ी सूरज कुमार,अविनाश कुमार,मो. सैफ अली,मुकुल कुमार,अभिषेक कुमार,घनश्याम कुमार,प्रणव कुमार,सानू लाल,रवि राहुल कुमार,गोलू कुमार,मो आरिफ,रवि कुमार,सन्नी कुमार,सीनू […]