Tag Archives: Naugachia BDO Ne

Noimg

बीडीओ नें किया औचक निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरनिरीक्षणAMBA0

नारायणपुर : सिंहपुर पूरब पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 97 का औचक निरीक्षण बीडीओ खुशबू कुमारी ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे की. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में पाया कि केंद्र पर बिजली की व्यवस्था नहीं थी. बच्चों की उपस्थिति कम थी. बीडीओ को पहले से ही केंद्र के बारे में शिकायत मिल रही थी. सूखा राशन वितरण नहीं करने, बच्चों को नाश्ता नहीं देने समेत अन्य शिकायत मिली थी. बीडीओ ने बताया कि जांच के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र में काफी अनियमितता पायी गयी. स्टाॅक/ भंडार पंजी के अनुरूप एक भी सामग्री केंद्र पर नहीं पाया गया. अनियमितता में दोषियों विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रखंड कार्यालय परिचारिका जब बुधवार को 11.30 बजे किसी कागजात […]