Tag Archives: naugachia buniyad

नवगछिया : बुनियाद केंद्र नवगछिया में श्रवण यंत्र का किया गया वितरण || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – शनिवार को बुनियाद केंद्र नवगछिया में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक कल्याण कार्य योजना (NAPSRC) के अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधक भागलपुर के अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया के द्वारा श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. केंद्र प्रबंधक विवेक कुमार के द्वारा बताया गया कि श्रवण यंत्र वैसे लाभार्थियों को दीया जाना है जिसकी आयु कम से कम 60 वर्ष एवं बीपीएल कार्ड धारक हो. श्रवण यंत्र पाने वाले में से कमलेश्वरी शर्मा, राजेंद्र सिंह, शनिचर सिंह एवं योगी शर्मा को दिया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल रहे रजनी प्रभा, मदन कुमार, रौशन कुमार आजाद, कमलेश कुमार, कैलाशपति सिन्हा और श्रवण यंत्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किए. DESK 04 B