March 1, 2022
BREAKING : नवगछिया के हरनाथचक में स्थित Pet Plaza के संचालक की गोली मारकर हत्या ||GS NEWS
अपराधनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babulमहाशिवरात्रि पर जहां पूरे देश में भक्ति की धूम है भक्तों का सैलाब धार्मिक स्थलों पर उमड़ पड़ा है वहीं नवगछिया पुलिस जिला में एक बार पुनः एक बड़ी अपराध की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है । बताते चलें कि नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनाथचक में मदन अहिल्या महिला कॉलेज रोड में स्थित मैक्स पेट प्लाजा दुकान के संचालक मनोरंजन कुमार पिता सियाराम मंडल उम्र 28 वर्ष की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है । मनोरंजन कुमार उम्र 28 वर्ष हैं जिसकी विगत एक वर्ष पूर्व शादी हुई हैं की हत्या आज दिनदहाड़े दिन के करीब 1:00 बजे के लगभग अपराधियों ने की है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल […]