July 7, 2022
नवगछिया : दुधैला पंचायत के चौहद्दी में एक घर जल कर राख || GS NEWS
नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 04 Bनारायणपुर : प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत वार्ड नंबर छः चौहद्दी दियारा निवासी संजय यादव पिता स्व मुसो यादव का बसानुमा घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे पिता के श्राद्ध का दुध ओटने के क्रम में आग लगने से जला. वार्ड सदस्य हजारी मंडल व मुखिया प्रतिनिधि अरूण मंडल ने सीओ अजय सरकार व बिहपुर पुलिस को दूरभाष पर सूचना दिया.इधर सीओ ने बताया कि राजस्व कर्मचारी से जांच कराकर सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा. DESK 04 B