December 24, 2024
नवगछिया होकर चलेगी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया। कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने विभिन्न रूटों पर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर भी ट्रेन संख्या 05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा, जिसका ठहराव नवगछिया स्टेशन पर भी होगा।नाहरलगुन से यह ट्रेन 9 और 25 जनवरी, 8 और 22 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 6:30 बजे टूंडला पहुंचेगी। ट्रेन नवगछिया स्टेशन पर अगले दिन सुबह 9:45/9:47 बजे रुकेगी।टूंडला से ट्रेन 11 और 27 जनवरी, 10 और 24 फरवरी को सुबह 11:20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 5:50 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। नवगछिया स्टेशन पर यह अगले दिन सुबह 9:00/9:02 बजे रुकेगी।इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव हारमती, रंगापारा नॉर्थ, […]