Tag Archives: Naugachia ka

Noimg

नवगछिया का नवोदय कोचिंग सेंटर हैं फेक्ट्री, शिक्षक विनय भास्कर के निर्देशन में सैकड़ों बच्चों का बन चुका हैं कैरियर, इस वर्ष भी 9 बच्चों का चयन | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया का नवोदय कोचिंग सेंटर, नवोदय व सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम का फैक्ट्री हैं । इस बाबत कोचिंग सेंटर के निर्देशक शिक्षक विनय भास्कर ने बताया कि उनके संस्थान विगत 6 वर्ष से चल रहा है जबकि वह लगभग 30 वर्ष से इस कार्य में है ।उन्होंने बताया कि अपने 30 वर्ष के इस शैक्षणिक कार्य में उनके द्वारा 200 से अधिक बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में पास करा कर बच्चों का उज्जवल भविष्य बन चुके हैं । वहीं इस वर्ष 2024 में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 9 बच्चों का चयन हुआ है जिसमें अनुराग भारती पिता सुरेंद्र भारती भागलपुर, चाणक्य राज माता मणि देवी नवगछिया, अमन राज पिता पवन कुमार यादव भागलपुर, पूजा […]

नवगछिया के दसों पंचायत में अलग अलग ग्राम संगठन द्वारा शराबबंदी जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के तत्वावधान में सृष्टि,कदम और सक्षम सी एल एफ के सौजन्य से नवगछिया के दसों पंचायत में अलग अलग ग्राम संगठन द्वारा शराबबंदी जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व सामुदायिक समन्वयक नीतीश कुमार, सुनील कुमार, मनिषा कुमारी, अनुपम कुमारी और सोनी कुमारी ने किया। कार्यक्रम का समन्वय क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार ने किया।मद्य निषेध जागरुकता रैली सह संकल्प कार्यक्रम में शराब,दहेज प्रथा,बाल विवाह,बाल मजदूर जैसे सामाजिक मुद्दों पर नारा,गीत, भाषण दिया गया। रैली के दौरान जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक घनश्याम दीनबंधु ने कहा कि बिहार में शराबबंदी का श्रेय मुख्यमंत्री के द्वारा जीविका दीदी को हर मंच से दिया जाता है। नवगछिया शहरी क्षेत्र छोड़ कर आज दस पंचायत में कुल 16579जीविका […]

नवगछिया का डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा होने के कारण रंगरा चौक से जाने वाली डुमरिया -तिनटंगा दियारा सडक कई जगहों पर जर्जर होकर क्षतिग्रस्त हो गया है। दियारा के पंचायत समिति सदस्य सुशील गुप्ता ने बाताया कि बाढ अनुश्रवण व निगरानी समिति में इस सडक की जर्जर स्थिति का मामला उठाते हुए कहा कि बाढ का पानी सडक के किनारे पहुँच गया है। जलस्तर में वृद्धि होने पर इस सडक के टूटने की पूरी संभावना है। जिससे आवागमन चालू रखने हेतु नाव की व्यवस्था करना जरूरी है। दूसरी ओर मकंदपुर चौक से मदन अहिल्या महिला कॉलेज तक पीडब्लूडी विभाग द्वारा कुछ माह बनाया गया दल -दल हो गया है। क्या कहते हैं ग्रामीण कार्य विभाग […]