October 11, 2020
ढोलबज्जा : कदवा पुलिस ने दो शराबी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
नवगछियाB BABULकदवा ओपी पुलिस ने शनिवार की रात दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो शराबी को गिरफ्तार कर लिया है. कदवा ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि देर शाम प्रतापनगर कदवा में छापेमारी कर महेंद्र सिंह के पुत्र अरुण कुमार को 375 एम एल के एक बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. उधर ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी मोहन सिंह के पुत्र राजीव सिंह को नशे में धुत गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों गिरफ्तार युवकों को रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. B BABUL