January 29, 2021
नवगछिया के छह केंद्रों पर होगी इंटर की परीक्षा || GS NEWS
नवगछियाDESK 04नवगछिया के छह परीक्षा केंद्र पर इंटर की परीक्षा एक फरवरी से आरंभ होगी।परीक्षा को लेकर नवगछिया के जीबी कॉलेज, बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय, इंटर स्तरीय विद्यालय, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय एवं श्री लालजी मध्य विद्यालय सिंधिया मकनपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सभी छह परीक्षा केंद्र पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के कुल 4903 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जीबी कॉलेज में 1098, बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज में 736, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में 745, इंटर स्तरीय विद्यालय में 669, रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय में 813, लाल जी मध्य विद्यालय में 859 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा के अंदर बालिकाओं के लिए बनाया गया है. DESK 04