October 5, 2020
ढोलबज्जा : जमीन विवाद में दो भाइयों के बीच मारपीट
अपराधनवगछियाB BABULकदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर कदवा निवासी तूलो सिंह के पुत्र सूचो सिंह व नित्यानंद सिंह के बीच सोमवार को जमीन विवाद में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट में सूचो सिंह के नाक के बगल में चोट लगने से जख्मी हो गए हैं तो, वहीं उसके मुंह के नीचे की दांत टूट भी गए. उक्त मामले को लेकर सूचो सिंह ने नित्यानंद सिंह समेत चार लोगों को आरोपी बनाते हुए नवगछिया एसपी को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाई है. आवेदन में सूचो ने कहा है कि- नित्यानंद सिंह उसके दो पुत्र राणा कुमार, प्रशांत कुमार व उसकी पत्नी सुशीला देवी ने मुझे गाली गलौज करते हुए मारपीट की. जिसमें मैं जख्मी हो गया. इससे पहले […]