Tag Archives: naugachia ke hosala rod me

नवगछिया के गौशाला कर्मियों के बीच पादुका का किया वितरण ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया “जागृति”महिला शाखा द्वारा युवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत श्री गोपाल गौशाला में सभी कर्मचारियों के बीच ठंड को देखते हुए पादुका का वितरण किया गया. साथ ही गौसेवा के तहत सभी गायों को हरी सब्जी खिलाई गयी. इस कार्य से सभी कर्मी बहुत खुश थे और उन्होंने मंच सदस्यों के द्वारा किये जा रहे इस नेक कार्य की काफी प्रशंसा की,साथ ही सबों को हृदय से धन्यवाद दिया। इस क्रम में मंच द्वारा और भी कई जरूरतमंद को पादुका वितरित की गई।इस कार्य में रिंकी शर्मा, चित्रा टिबड़ेवाल, सपना शर्मा, बीना सर्राफ, रेणु वर्मा, रितु चिराणियाँ, कंचन खेमका, बबिता वर्मा का सहयोग सराहनीय रहा. DESK 04