Tag Archives: naugachia ke rangra

Noimg

नवगछिया के रंगरा तिनटंगा दियारा में आज आयेंगें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार || GS NEWS

नवगछियाबिहाररंगरा चौकलोकसभा चुनाव 2024Manjusha Mishra0

नवगछिया के रंगरा थाना के भीमदास टोला तिनटंगा दियारा स्थित संत विनोवा उच्च विद्यालय में लोक सभा प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में आज मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम को लेकर 31 जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हैलीकाप्टर से आयेंगे. स्कूल में सभास्थल के पास हैलीपैड के पास दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे. हैलीपैड के पूरव, पश्चिम, उत्तर, हैलीपैड से प्रवेश द्वार से सभा स्थल तक रूट लाइनिग, मुख्य मंत्र का प्रवेश द्वार उत्तरी भाग सहित अन्य जगहों दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. Manjusha Mishra

नवगछिया के रंगरा आधार सेंटर पर उमड़ी लोगों की भीड़, बड़ी संख्या में लोगों का नहीं हुआ काम, मायूस हो कर लोटे घर || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा आधार केंद्र का इन दिनों लोग रोज चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हर दिन लोगों को मायूस हो कर घर लौटना पड़ रहा है. कोई दो दिन से लगातार आ रहा है तो कोई पांच दिन से लगातार सेंटर पर आ रहा है. आधार कार्ड बनवाने आयी सविता देवी ने कहा कि घर गृहस्थी में काम काज रहने के बावजूद वह तीन दिनों से रोजाना आ रही है लेकिन हर दिन उसे लौटा दिया जा रहा है. ललिता देवी, खुशबू देवी, संजय कुमार ने बताया कि हर तरह के सरकारी काम के लिये आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन कार्ड बनवाने या इसमें सुधार करवाने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. सरकार और प्रशासन […]

नवगछिया के रंगरा में अवैध खनन करते दो ट्रेक्टर सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा – रंगरा के सधुवा ग्राम के कोसी तट पर सफेद बालू का अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर चालकों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दोनों के ट्रैक्टरों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार चालक रंगरा निवासी अजय कुमार मंडल और सधुवा निवासी ब्रजेश कुमार पाल है. दोनों को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की बाबत खनिज विकास पदाधिकारी सर्वेस कुमार के लिखित बयान के आधार पर रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सर्वेस कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोसी तट पर सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना पर उन्होंने रंगरा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की तो […]