Tag Archives: Naugachia ke

Noimg

नवगछिया के करचीरा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना की पुलिस ने करचीरा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया गया. इसको लेकर एसडीपीओ कार्यायल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पीसी कर जानकारी देते हुए बताया कि 26 अगस्त को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हाल ही में आर्म्स तस्करी के कांड में जेल से जमानत पर आये अभियुक्त करचीरा के मुकेश ठाकुर पुनः अपने घर में हथियार बनाने का धंधा शुरू कर दिया है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाही में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा छापेमारी की गई तो मुकेश ठाकुर को अवैध हथियार बनाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया गया. […]

Noimg

नवगछिया के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में शुरू हुआ झूलनोत्सव ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीण भजन का परंपरा आज भी है जारी नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में रविवार एकादशी से झूलनोत्सव का आयोजन प्रारंभ हो गया । मौके पर मंदिर के पुजारी विद्याधर उर्फ बौवन मिश्र में बताया कि ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव मनाया जा रहा हैं , इसका कई वर्षों से इतिहास रहा हैं । यहां 2 बार पूरे साल भर 365 दिनों तक अखंड रामधुन का आयोजन किया गया हैं ।जो गाँव के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा हुआ हैं । वहीं रविवार को झूलनोत्सव के पहलें दिन दर्ज़नों ग्रामीणों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था । मौके पर झूला लगे जनक फुलबाड़ी, झूले सिया सुकुमारी न …. झूला लगे कदम के डाली ,झूले […]

Noimg

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि बांध पूरी तरफ सुरक्षित है किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाए ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने कहा कि बांध पूरी तरफ सुरक्षित है किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाए. उन्होंने बताया कि गुरूवार को शाम पांच बजे के आस पास इस्माइलपुर के बिंदटोली तटबंध के बीच स्पर संख्या छह पर कटाव की सूचना हम लोगों को मिली थी. सूचना मिलते हीं हम लोग सक्रिय ही गए. तुरंत कटाव रोधी कार्य प्रारंभ करवाया गया. बांध पूरी तरह से सुरक्षित है. आपके चैनल के माध्यम से लोगो से अपील है की किसी तरह का अपवाह न फैलाए. किसी तरह को संसाधन की कमी नही है. जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता पहुंचे हुए है उन्ही के निगरानी में काम हो रहा है. DESK 04

Noimg

नवगछिया के अमघट्टा श्रीपुर में मनाया गया फूलन देवी की जयंती ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अमघट्टा श्रीपुर बहुजन नायिका फूलन देवी जयंती समारोह मनाया गया.बहुजन बुद्धिजीवी डॉ.विलक्षण रविदास ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी जाति वर्चस्व,पितृसत्ता और राजसत्ता के अन्यायी गठजोड़ के खिलाफ प्रतिवाद और प्रतिरोध की प्रतीक बन चुकी बहुजन नायिका हैं. वे अन्याय-अत्याचार के खिलाफ हमारे प्रतिरोध की चेतना व भावना में जिंदा हैं.आज के दौर में बहुजन नायिका फूलन देवी की विरासत को आगे बढ़ाने का मतलब है, अन्याय-शोषण-दमन पर टिकी सामाजिक-आर्थिक-राजनीतिक व्यवस्था को बदलने की संगठित लड़ाई तेज करना. ”शिक्षित करो, संगठित करो, आंदोलित करो” के डॉ. अंबेडकर के आह्वान को आत्मसात कर व्यवहार में उतारना होगा. तभी बहुजन समाज की मुक्ति की लड़ाई आगे बढ़ेगी. सामाजिक न्याय आंदोलन के रिंकु यादवने कहा कि फूलन देवी तमाम किस्म की […]

Noimg

नवगछिया के छोटी परवत्ता में हुई आपसी मारपीट में एक घायल ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : पुराने विवाद को लेकर इस्माइलपुर थाना के छोटी परवत्ता में शुक्रवार की रात मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल कर दिया. घायल छोटी परवत्ता निवासी करवन मंडल के पुत्र अखिलेश मंडल है. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इस्माइलपुर में भर्ती करवाया. वहां से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. इस संबंध में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मारपीट में अखिलेश मंडल का एक हाथ टूट गया है. भागलपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है. DESK 04

Noimg

नवगछिया के ताजिया जुलूस में हुए पटाखेबाजी से घायल किशोरी मामले में केस दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

घायल किशोरी के पिता शंकर चौधरी के लिखित आवेदन पर केस दर्ज नवगछिया नगर परिषद क्षेत्र में मुहर्रम जुलूस के दौरान पटाखा से घायल किशोरी के पिता शंकर चौधरी के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. शंकर चौधरी ने पुलिस को बताया कि 29 जुलाई को 11 बजे दिन में मेरी पुत्री राधा कुमारी नूर मोहम्मद इसराइल के दरवाजे पर बने चबुतरा पर अपने सहेली के साथ मोहर्रम का जुलूस देखने के लिए खड़ी थी. मुमताज मुहल्ला का ताजिया जुलूस जा रहा था. उक्त जुलूस कुछ उपद्रवी लड़के हाथ में एक लोहा का पाइप जैसा कुछ रखे थे. जिसमें बारूद डाल कर विस्फोट कर रहे थे. हमारी पुत्री और अन्य लड़कियों को देखकर जानबुझकर उक्त पाइप […]

Noimg

नवगछिया के उजानी में पदाधिकारियों के सहयोग से करवाया गया पहलाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी में पदाधिकारियों के सहयोग से पहलाम करवाया गया. ज्ञातव्य हो कि स्कूल के विवाद में उजानी एवं कोरचक्का ग्रामीणों के बीच मारपीट को लेकर उजानी से तीन आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसी को लेकर उजानी गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सड़क पर ताजिया व निशान रखकर पहलाम करने से इंकार कर दिया था. नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि डब्लू यादव, नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने शनिवार को उजानी गांव के ग्रामीणों को समझा बुझाकर पहलाम करवाया. DESK 04

Noimg

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में रेलवे सुरक्षा बल नवगछिया की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार के द्वारा रेलवे से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी गई। जिसमें रेलवे पटरी का पैदल पार न करना, ट्रेन में अनावश्यक चैन पुलिंग न करना,जहर खुरानो से सावधान,पॉकेटमारों से सावधान,ट्रेन में नशा का प्रयोग न करना, ट्रेन पर ईट पत्थर मारकर यात्रियों को चोट न पहुँचना जैसे कई विषयों पर प्रकाश डाला गया। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल थाना प्रभारी द्वारा विद्यालय के निदेशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्य के .के .सिंह और अन्य शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश में बच्चो द्वारा बनाए गए अलग अलग प्रकार के प्रोजेक्ट कार्य को देखते हुए मोमेंटो […]