Tag Archives: Naugachia ke

Noimg

नवगछिया के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया राष्ट्रीय जनता दल का 27 वां स्थापना दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया शहर के आसपास विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय जनता दल का 27 वां स्थापना दिवस मनाया गया. नवगछिया स्थित पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु एवं पार्टी नेता शैलेश कुमार यादव थे. इस अवसर पर चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों को गांव-गांव तक ले जाने की जरूरत है. लालू प्रसाद यादव व्यक्ति नहीं विचार हैं. शैलेश कुमार ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को गांव-गांव जाकर सभी वर्गों के लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करना चाहिये. इस अवसर पर संजय मंडल, अशोक यादव, […]

Noimg

नवगछिया के बिहपुर में शांति व सौहार्द के माहौल में मनायी गयी बकरीद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर में बकरीद शांति और सौहार्द के माहौल में मनायी गयी. खानका-ए- आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां फरीदी व नायब सज्जादानशीं हजरत अली शब्बर खां फरीदी ने बकरीद की मुबारकबाद लोगों को दी. दोनों ने कहा कि बकरीद हमें इब्राहिम अलैहस्सलाम के सुन्नत को बरकरार रखने व भाई चारे का पैगाम देती है. बिहपुर, मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, गौरीपुर, जमालपुर, हिरदीचक, सहौडी, नंनकार, जमालदीपुर, लत्तीपुर में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा कर देश दुनिया में शांति व तरक्की की दुआ मांगी. बिहपुर के जामा मस्जिद में बारिश से दो बार बकरीद की नमाज अदा की गयी. मौके पर हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी तारीक रजा, कर्रार खां, गुलाम पंजतन, रहबर खां, रहनमा खां मौजूद थे. […]

Noimg

नवगछिया के परबत्ता में मिला दुर्लभ प्रजाति का सांप सैंड बोआ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के परवत्ता थाना के खगड़ा गांव में पन्नालाल सिंह के घर के पीछे दुर्लभ प्रजाति का सांप सैंड बोआ मिला. प्रत्यक्षदर्शी रोनित सिंह ने बताया कि उनके घर के पीछे मकान में काम चल रहा था. मजदूर पहले से रखे ईंट को हटा रहे थे, तभी वहां मजदूर ने ईंट के बीच में एक बड़ा सांप देखा. मजदूर के हल्ला करने पर हमलोग वहा पहुंचे और लाठी और अन्य उपकरणों की मदद से सांप को रेस्क्यू कर एक डिब्बे में बंद किया. फॉरेस्ट रेंजर पीएन सिंह को कॉल किया. उन्होंने एक टीम भेजी. टीम सांप को लेकर गयी. सैंड बोआ अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का सांप है. सांप को पकड़ने में सोनू सिंह, गौरव सिंह, मुकेश सिंह, प्रसून सिंह ने […]

Noimg

नवगछिया के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में अपराधी बेलगाम,मकई व्यवसाई को जान से मारने की दी जा रही धमकी

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में आए दिन अपराधी बेलगाम हो गए हैं यहां अपराधिक घटनाएं मानो आम हो चुकी है. वहीं मानो पुलिस प्रशासन का अपराधियों में कोई खौफ नहीं हो अपराधी बे रोकटोक आपराधिक घटनाओ को दिनदहाड़े अंजाम देते रहते है वही एक मामला इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में मकई व्यवसाई दिवाकर कुमार के द्वारा भागलपुर प्रमंडल के उपमहानिरीक्षक विवेकानंद को लिखित आवेदन देते हुए अपनी जान माल की सुरक्षा व अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे डालने की गुहार लगाया है. दिवाकर कुमार का कहना था कि पिछले माह ही दिनांक 22 मई 2023 को इस्माइलपुर वासी पिंकू कुमार के यहां मकई का नापी करवा रहा था. कि अचानक सौरभ कुमार, बाबू […]

Noimg

नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी में 4 जुलाई से होगा महारूद्राभिषेक का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया- एकादश अभिषेकात्मक महारुद्राभिषेक यज्ञ समिति की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें विद्यावाचस्पति डॉ. श्रवण शास्त्री ने बताया कि घाट ठाकुरबाड़ी में यज्ञ 4 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। वहीं महारूद्राभिषेक का समय दिन के 1 बजे एवं सायं 7:30 बजे होना तय हुआ है। यज्ञ समिति के सचिव प्रवीण भगत ने बताया कि 11 विद्वानों द्वारा रूद्राभिषेक कराने का दक्षिणा 15 हजार, 5 विद्वानों के द्वारा 51 सौ रूपये, 5 विद्वानों के द्वारा 25 सौ रूपये एवं 1 विद्वान द्वारा रूद्राभिषेक कराने का दक्षिणा 15 सौ रूपये तय किया गया है। बनारस, काशी, दरभंगा के वैदिकाचार्य, आचार्यों एवं प्रकांड विद्वानों के द्वारा रूद्री का वाचन होगा। वहीं मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया […]

Noimg

नवगछिया के साहू परबत्ता में लोहे के रड से मार कर एक की हत्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थाना के साहू परवत्ता में लोहे के रड से मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दिया। मृतक साहू परवत्ता निवासी उमेश पासवान(60) है. मृतक के पत्नी चंचला देवी के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें निज टोला साहू परवत्ता निवासी रामचंद्र पासवान को नामजद आरोपित बनाया है. चंचल देवी ने परवत्ता थाना की पुलिस को बताई कि 19 जून को मेरे पति उमेश पासवान राजमिस्त्री का काम करते हैं. पड़ोसी कोको पासवान के घर काम के संबंध में बात करने गए थे. कोको पासवान के घर से वापस लौट रहे थे कि वहां पर पहले से घात लगाए रामचंद्र पासवान ने मेरे पति को जान मारने की नियत से […]

Noimg

नवगछिया के आवासीय ज्ञान वाटिका में मनाया गया योग दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्व योग दिवस के अवसर पर आवासीय ज्ञान वाटिका विद्यालय सिंधिया मकनपुर में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आसन, ध्यान प्राणायाम आदि किया । इस आयोजन में कुछ स्थानीय बच्चे भी शामिल हुए । समारोह में भजन गीत की भी प्रस्तुति हुई । विद्यालय के प्रधान राजेश कुमार झा ने योग के महत्व पर विशेष चर्चा की उन्होंने कहा कि योग छात्र-छात्राओं एवं सबों के लिए लाभकारी है. बच्चे को खासकर सूर्य नमस्कार भ्रामरी प्राणायाम महा मेधा क्रिया का अभ्यास नियमित रूप से करना चाहिए । वही मौके पर विद्यालय के संरक्षक निलेश कुमार झा ने बताया कि योग हमारे ऋषि-मुनियों के हजारों वर्षों की तपस्या व खोज का परिणाम है वस्तुतः तन मन और आत्मा का एकीकरण ही योग है […]