Tag Archives: Naugachia ke

नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी का रौद्र रूप अभी भी बरकरार, सरकार का रवैया अभी भी उदासीन ||GS NEWS

कटावकोसीनवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर।नवगछिया के जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का रौद्र रूप पिछले कई दिनों से देखने को मिल रहा है। कोसी अपनी गोद में लगातार पक्के मकान को समा रही है। आज भी कोसी के गोद में तीन घर समा चुके हैं। वही सरकार की ओर से चल रहे कटाव निरोधी कार्य ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहे हैं। विभाग के द्वारा हाथीपांव बनाकर उसमें रेत के बोरे डालकर उसे कटाव स्थल के पास गिराया जाता है जिससे कटाव रुके लेकिन वह भी कोसी नदी में समा जा रहा है, और लगातार लोगों के पक्के घर कोसी की गोद में समा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मदद नहीं मिलने से कटाव पीड़ित दुखी […]

नवगछिया : बकरीद का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी ने बकरीद का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया हैं।नवगछिया थाना क्षेत्र में 12 स्थानों पर, कदवा ओपी क्षेत्र में एक जगह, परवत्ता थाना में तीन स्थानों पर, खरीक थाना क्षेत्र में 11 स्थानों, गोपालपुर थाना क्षेत्र में नो स्थानों, रंगरा ओपी क्षेत्र के सात स्थानों पर, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर, बिहपुर थाना क्षेत्र में 10 स्थानों पर, झंडापुर ओपी क्षेत्र में 10 स्थानों पर, भवानीपुर में 10 स्थानों, नदी थाना में तीन स्थानों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया हैं। अनुमंडल कार्यलय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया हैं। नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में काम करेंगी। DESK 04

नवगछिया के रंगरा प्रखंड मध्य विद्यालय करारी तीनटंगा मिड डे मील खाने से 50 से 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड में सच्ची घटना आज घटी है करारी तिनतांगा मध्य विद्यालय में जहरीला खाना खिलाने से तकरीबन 50 से 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। सभी बच्चों को स्थानीय क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे रंगरा समुदाय को उप स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। लेकिन सरकार से सवाल करना चाहता हूं कि आप मीडिया को किसी भी स्कूल में खबर कवरेज करने से मना करते हैं लेकिन आज की घटना से यह पता चल रहा है कि क्या हाल है विद्यालय में किस तरह से शिक्षा से लेकर के मिड डे मील खिलाने में भी लापरवाही की जा रही है जिसके कारण 50 से 60 […]

नवगछिया के उपकारा में बंदियों को दिया गया गोपालन का प्रशिक्षण||GS NEWS

नवगछियानिधनबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के उपकारा में बंदियों को गोपालन का प्रशिक्षण दिया गया। कहा गया कि कारामुक्त होने पर करेंगे गौपालन मिलेगा रोजगार बढ़ेगी आमदनी। यूको आरसेटी भागलपुर द्वारा अनुमंडल कारा नवगछिया में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान उन्हें यूको आरसेटी भागालुर द्वारा गाय पालन, मार्केट रिसर्च,दुधारू गाय का चयन,गाय की स्वस्थ जानकारी,आहार की जानकरी,उत्पाद और बिक्री, वर्मी कम्पोस्ट ,परियोजना रिपोर्ट, प्रभावी संचार कौशल, बैंकिंग सुविधाएं, समय प्रबंधन की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 जून से 22 जून तक दिया गया। इस समापन कार्यक्रम में कारा अधीक्षक मु. तारिक अनवर, यूको आरसेटी भागलपुर के निदेशक अभय कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशिभूषण सिंह, नम्रता रूही प्रोबेशन पदाधिकारी मौजूद थे। अनुमंडल […]

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में भीषण कटाव जारी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में भीषण कटाव हो रहा हैं। कटाव से पूरे गांव के लोग सहमे हुए हैं। कटाव को लेकर गांव के लोग रतजग कर रहे हैं पता नहीं कब घर कटकर कोसी नदी में समा जाऐ। इसी तरह कटाव होता रहा तो अब्दुल गफ्फार, मु. सिद्दीक, मु. नजीर, मु. शकील, मु. मारूफ सहित दर्जनों लोगों का घर कभी भी कोसी नदी में विलीन हो जायेगा। गांव के मु. गफ्फार ने बताया कि जलसंधासन विभाग, अनुमंडल कार्यलय, जिला पदाधिकारी के कार्यलय का चक्कर लगाते लगाते थक गया हूं। कोई भी सुनने वाला नहीं हैं। कटाव को देखते हुए मंत्री रामसूरत राय स्थल पर पहुंच कर कटाव को अपनी आंखों से देखा था। उसके निर्देश […]

नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में मनाया गया योग दिवस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बाल भारती में योग कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत पवन कुमार सर्राफ, अमरचंद टिबड़ेवाल,अजय कुमार रुंगटा, बनवारी लाल चौधारी, अभय प्रकाश मुनका, कमलेश कुमार अग्रवाल एवं मुरारी लाल पंसारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया । योग प्रशिक्षक संजय कुमार मावंडिया के योग संचालन में छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों, योग साधना परिवार के सदस्यों आदि ने भाग लिया। वहीं मौके पर अंकित रौशन, मुरारी कुमार, रीमा, सुमन ,राखी कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अवंतिका, खुशी कुमारी, करिश्मा, मेघा गुंजन, विष्णु कुमार, दिव्या चिरानियाँ की योग प्रस्तुति सराहनीय थी । योग साधना परिवार के शिव कुमार डोकानिया, महेश कुमार शर्मा तथा अनुराग कुमार पंसारी ने विभिन्न प्रकार के योगों का कुशल प्रदर्शन किया । मौके पर उपस्थित समुदाय […]