Tag Archives: Naugachia ke

नवगछिया के बनारसी लाल कॉलेज में मनाया गया एनसीसी का 73वां स्थापना दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया। स्थानीय बनारसी लाल सर्राफ कॉमर्स कॉलेज द्वारा रविवार को एनसीसी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें कॉलेज के कई दर्जन एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य मो नईम उद्दीन और डीआई तुषार कांत झा तथा प्रवक्ता राजेश कानोडिया भी मौजूद थे। इस दौरान डीआई तुषार कांत झा ने बताया कि देश में एनसीसी का स्थापना दिवस नवंबर महीने के अंतिम रविवार को मनाया जाता है। इसके माध्यम से एकता और अनुशासन के बल पर छात्र जीवन से ही देशभक्ति की भावना जगती है। मौके पर कैडेट्स द्वारा एनसीसी गान और राष्ट्र गान भी गाया गया। कार्यक्रम का संचालन सार्जेंट आर्या कश्यप और कारपोरल नवीन कुमार राज ने किया। प्राचार्य मो नईमुद्दीन ने सभी कैडेट्स को […]

नवगछिया के दियारा में पुलिस ने किया छापेमारी, कई भट्टी ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

गुरुवार को नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गोपालपुर थाना, रंगरा ओपी क्षेत्र के दियारा में कई देसी शराब की भट्ट को नष्ट करने के साथ-साथ शराब बनाने वाला उपकरण बरामद किया। इस छापेमारी से दियारा क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।जानकारी के अनुसार कालूचक, कालिंदी नगर, तीन टंगा दियारा उत्तरी दक्षिणी पंचायत के कई दियारा के इलाकों में छापेमारी किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अबैध देशी शराब निर्माण के विरुद्ध किये गए छापामारी में कुल 36 लीटर देशी शराब ,करीब 1400 लीटर अर्धनिर्मित शराब, चार सेट शराब बनाने का बर्तन, चार गैस सिलेंडर बरामद किया गया। अर्धनिर्मित शराब को लाने की असुविधा के कारण घटनास्थल पर ही विनष्ट कर दिया गया है। […]

नवगछिया के धार्मिक स्थलों में मना देव दीपावली ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया सहित आसपास के इलाके के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों में देव दीपावली मनाया गया, शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर लक्ष्मीपुर स्थित आश्रम में 5100 दीप वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रज्जवलित किया गया। नगरह के वैंकटेश मंदिर, विषहरी मंदिर , ललितेश्वर महादेव मंदिर नगरह में शिव शक्ति योग पीठ के सदस्य एवं ग्रामीण युवाओं के द्वारा दीप जलाकर देव दीपावली मनाया गया। शिव शक्ति योग पीठ में गुरू माता द्वारा प्रथम दीप मंत्रोच्चार के साथ जलाया गया, देर रात तक आचार्यों के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ देव दीपावली मना। मौके पर कुंदन सिंह , अनिमेष सिंह ,शिव प्रेमानंद जी प्रेम शंकर भारती, मानवानंद जी , पंडित अनिरूद्ध शास्त्री, पप्पू भगत,केशव , […]

नवगछिया के रंगरा में हुआ शराब का विनिष्टिकरण ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

रंगरा ओपी में पुलिस द्वारा पूर्व में बरामद किए शराब को नष्ट किया गया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में बरामद किए गए शराब को नवगछिया न्यायालय के आदेश पर सात मामले के शराब को नष्ट किया गया। जिसमें 105 लीटर विदेशी, 95 लीटर देशी शराब था। वहीं गोपालपुर थाना के तीन मामले के शराब को नष्ठ किया गया। जिसमें 115 लीटर देशी तथा 375 एमएल विदेशी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में रंगरा सीओ आशीष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां मौजूद थे। DESK 04

नवगछिया के इस्माइलपुर गोपालपुर थाना क्षेत्र में छठ महापर्व शांतिपूर्ण हुआ संपन्न ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्यदान के साथ लोक आस्था के सम्पन्न हुआ। नवगछिया सहित इस्माइलपुर एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न घाटों पर अर्घ्यदान किया गया।नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेन्द्र कुमार पाल, एसपी सुशांत कुमार सरोज ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। दूसरी ओर नवगछिया रेलवे स्टेशन पर भी छठ को लेकर के जीआरपी आरपीएफ के द्वारा स्टेशन घाट पर विशेष व्यवस्था किया गया था। इस अवसर पर गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा व बीडीओ वीणा कुमारी अहले सुबह से ही विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील थे। DESK 04

नवगछिया के रंगरा में देशी शराब भट्टी को पुलिस ने किया ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया के रंगरा पुलिस ने देशी शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में रंगरा ओपी के चापर दियारा में ललन मंडल एवं डबला मंडल के बासा पर जमीन के गढ्ढा से अवैध देशी शराब बरामद किया। 35 लीटर देशी शराब, एक हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब, एक गैस चुल्हा, एक गैस, चार ड्राम, दो देकची बरामद किया। पुलिस ने मौके पर से तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित मुकेरी निवासी ललन मंडल, विपिन मंडल, अशोक मंडल हैं। छापेमारी दल में एलटीएफ प्रभारी विनय कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां, अनि अशोक कुमार सिंह ने सक्रिय योगदान दिया। DESK 04

नवगछिया के राध्या श्री दुकान में दुकान के स्टाफ़ नें ही दिया चोरी की घटना को अंजाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया बाजार के गोशाल रोड स्थित राध्याश्री कपड़ें की दुकान में काम करने वाले लड़के ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस संबंध में दुकानदार विनोद केजरीवाल के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। बंताया गया कि आठ नंबर की रात दुकान बंद कर दुकान के उपर घर में सपरिवार सो गया था। दो बजे रात्रि में मेरी पत्नी कांता केजरीवाल शौच के लिए बाहर निकली तो छत से नीचे जानेवाले रोशनदान का ग्रिल खुला हुआ है। और दुकान की चाभी गायब था। मेरी पत्नी मुझे उठाई तो जाकर देखा कि दुकान का गेट पीछे से खुला हुआ हैं। कैश बाक्स से 15 चांदी के सिक्के व 39 हजार रूपये गायब थे। मुझे शक […]

नवगछिया के श्रीपुर में निषाद सम्मेलन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखण्ड के श्रीपुर के मध्य विद्यालय में निषाद समाजों का खिरनई नदी का बंदोबस्ती होने पर प्रखंड के सभी मछुवारों का एक निषाद सम्मेलन आयोजित हुआ । वहीं सम्मेलन में निर्णय लिया गया कि खिरनई नदी पर सभी मछुआरों का बराबर हक रहेगा। किसी भी व्यक्ति की दादागिरी नहीं चलेगी मनमानी नहीं चलेगी। अगर किसी व्यक्ति को खिरनेई नदी में चोरी चुपके मछली मारते हुए पकड़ा जाएगा तो उसे कानून के सहारे जेल भेज दिया जाएगा। सभी मछुआरों ने कहा कि 25 वर्षों के लंबे तपस्या के बाद मंत्री मत्स्य पालन एवं पशु विभाग के मुकेश साहनी के द्वारा सकारात्मक और ठोस पहल के बाद नवगछिया प्रखंड के सभी मछुवारों को जीने का नया सहारा मिला है। वहीं नवगछिया […]

नवगछिया के जीबी कॉलेज विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जीबी कॉलेज नवगछिया में विधिक सेवा विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया हैं। इसके लिए गठित टीम में पैनल अधिवक्ता रजनीश कुमार, चित्रलेखा कुमारी मौजूद थी। इस कार्यक्रम का निरीक्षण अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह विधिक सेवा समिति के सचिव कुमार पंकज के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विधिक सेवा एवं अन्य मुद्दो पर कानूनी जानकारी दी गई। तीन नवंबर को मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए गठित टीम में पैनल अधिवक्ता रजनी कांत सिंह व निभा कुमार रहेगी। DESK 04

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के छात्रों का नीट में शानदार प्रदर्शन, दो नें मारी बाजी ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय के दो छात्रों ने नीट परीक्षा 2021 में शानदार प्रदर्शन किया। नवगछिया से भागलपुर जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है इन दोनों छात्रों ने सत्र 2018 में बाल भारती विद्यालय से दसवीं की परीक्षा पास किया था। विद्यालय के प्रशासक डीपी सिंह ने बताया स्नेहिल राजीव 720 में 623 अंक लाया। उसका ऑल इंडिया रैंक 10295 एवं जनरल श्रेणी में 4479 रैंक है। स्नेहिल राजीव के पिता का नाम बालकृष्ण पंसारी एवं माता का नाम रूपा पंसारी है। वहीं दूसरी और सौरभ कुमार ने 720 में 630 अंक लाया उसका ऑल इंडिया रैंक 8393 एवं ओबीसी श्रेणी में 3107 रैंक है। सौरभ के पिता का नाम मिथिलेश कुमार एवं माता जी का नाम […]