Tag Archives: Naugachia ke

नवगछिया के कॉंग्रेस कैंप कार्यालय में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया गौशाला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के कैम्प कार्यालय में शीतल प्रसाद सिंह निषाद जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 77वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी। इस मौके पर शीतल प्रसाद सिंह निषाद ने कहा कि कम समय में ही राजीव गांधी ने दूरसंचार में क्रांति, पंचायती राज गठन करने में. अहम भूमिका निभाई थी। सभी कांग्रेस जनों से अनुरोध है कि अपने अपने क्षेत्र और वार्ड में कांग्रेस को मजबूत करें और आने वाले समय मे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनावें। इस मौके पर युवा नेता अशोक सिंह निषाद, राजीव चौधरी, सुनील चौधरी, छोटे लाल ततमा, कैलाश सिंह, मंटू सिंह, विलास सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। DESK 04

नवगछिया के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में चल रहा झूलनोत्सव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं । मौके पर मंदिर के पुजारी बौवन मिश्र में बताया कि ठाकुरबाड़ी में झूलनोत्सव मनाया जा रहा हैं , इसका कई वर्षों से इतिहास रहा हैं । यहां 2 बार पूरे साल भर 365 दिनों तक अखंड रामधुन का आयोजन किया गया हैं . जो गाँव के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा हुआ हैं । वहीं शुक्रवार को झूलनोत्सव में दर्ज़नों ग्रामीणों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था । मौके पर झूला लगे जनक फुलबाड़ी, झूले सिया सुकुमारी न …. झूला लगे कदम के डाली ,झूले कृष्ण मुरारी न ………कृष्णा झूले राधा झुलावे ,राधा झूले कृष्ण झुलावे ,पारा पारी […]

नवगछिया के ख़रीक चौक पर प्रगति बाल विकास केंद्र कार्यालय का हुआ उद्घाटन||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के खरीक प्रखंड अंतर्गत खरीक चौक पर शिक्षा में सुधार के लिए प्रगति बाल विकास केंद्र कार्यालय का उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के मौके पर बिहपुर भाग-2 जिला परिषद राजीव रंजन उर्फ घंटु सिंह, मुंगेर जिला कोऑर्डिनेटर धनंजय कुमार, बेगूसराय जिला कोऑर्डिनेटर रीना कुमारी, रूपचंद कुमार, सुपौल ब्रांच मैनेजर द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । मौके पर भागलपुर जिला कोऑर्डिनेटर सिंपल कुमारी ने बताया कि इस योजना का मकसद सभी पंचायतों में वार्ड स्तर पर एक केंद्र स्थापित कर वैसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है जो विद्यालय नहीं जाते हैं तथा वैसे बुजुर्ग जो निरक्षर है उन्हें साक्षर करना है । साथ ही इस योजना के तहत 3 से 6 साल के […]

नवगछिया के स्टेशन रोड में हैलो ब्रदर फैशन का भव्य शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के स्टेशन रोड में गणपति स्वीट्स के सामने हैलो ब्रदर फैशन का भव्य उद्घाटन सावन के अंतिम सोमवार के अवसर पर किया गया । मौके पर दुकान के संचालक राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहलें से भी एक रेडीमेड स्टोर माँ दुर्गा रेडिमेड, रूंगटा बालिका हाई स्कूल के सामने में चल रहा हैं । स्थानीय लोगों की मांग थी कि नवगछिया स्टेशन के समीप एक दुकान हो जिसके मद्देनजर एक रेडीमेड स्टोर का स्टेशन रोड में गणपति स्वीट्स के सामने सुमित मेडिकल के बगल में खोला गया है । दुकान में मेंस वियर एवं किड्स वेयर में जींस, शर्ट टी, शर्ट, स्पोर्ट टी शर्ट, सूट, ट्रोजर, लोअर, केफरी सहित कई अन्य उपलब्ध हैं । वही बच्चों के लिए […]

नवगछिया के भवानीपुर गांव में लापता अधेड़ का मिला शव ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरभारतDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानीपुर गांव के वार्ड नंबर 6 में कचहरी के आगे सोमवार की संध्या को 40 वर्षीय अधेड़ बबलू पंडित के शव की बरामदगी की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार बबलू की हत्या कर उसके शव को जलाने का प्रयास किया गया है तो वहीं शव को देख कर लगता है कि तीन से चार दिन पहले बबलू की हत्या कर दी गयी होगी. सोमवार शाम पांच बजे जब ग्रामीणों ने शव देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बबलू पंडित की पत्नी रीना देवी ने उसके शव की पहचान की. जानकारी मिली है कि 11 अगस्त से ही बबलू रहस्यमय तरीके से लापता हो […]

नवगछिया के कई संस्थानों में शान से लहराया तिरंगा झंडे को सलामी ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

75 वें स्वतंत्रता दिवसके अवसर पर नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में बड़े ही शान से झंडा फहराया गया। मौके पर विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, प्राचार्या जरीन वहाव , शिक्षक – शिक्षिकाओं के बीच निर्देशक ने झंडोतोलन कर सम्बोधन किया। मौके पर शिक्षक दिवाकर चौधरी, अमित कुँवर, राम बहादुर सर,सुरेश सिंह,आलोक कुमार, नवरत्न कुमार , संजीव कुमार झा, उत्तम कुमार,आकाश कुमार,अजीत कुमार , रुक्मिणी देवी मौके पर मौजूद रहे। शिक्षक सुरेश सिंह नें संबोधन से सबो को वर्तमान समय के शिक्षण कार्य का मार्ग दिखाया और अपने देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दिलाया। वहीं बाल भारती विद्यालय परिसर में 75 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके […]

नवगछिया के इस्माइलपुर रिंग बांध स्पर 2 के पास हुआ ध्वस्त ||GS NEWS

गंगानवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के कई बाढ़ ग्रस्त प्रखंड हैं । जिसमे गोपालपुर एवं इस्माइलपुर में भी गंगा नदी का रौद्र रूप जारी है लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण बांधों और सड़कों पर दबाव काफी पानी का तेज हो गया है वहीं 15 अगस्त रविवार को पूरे देश में आजादी का जश्न मन रहा था तभी लोग जश्न मनाने में थे इसी बीच बढ़ते जलस्तर ने. गोपालपुर इस्माइलपुर प्रखंड क्षेत्र में स्पर संख्या 2 , नोज दो के पास गंगा नदी ने तेज बहाव के कारण बांध का कटाव कर दिया जिससे बाढ़ का पानी काफी तेज गति में फ़ैलने लगी। मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो को वायरल किया गया एवं जीएस न्यूज़ द्वारा भी तत्परता के […]

नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए बाले हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना ने इस्माइलपुर निवासी बाले यादव हत्याकांड मामले में फरार चल रहे आरोपी इस्माइलपुर के कचहरी टोला निवासी शिवम उर्फ शुभम कुमार को उसके घर से मंगलवार को गिरफ्तार कर किया है. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के हवाले से जानकारी दी गयी है कि तीन जनवरी की शाम को अपराधियों ने बाले यादव की गोली मार कर हत्या नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर दी थी. घटना में शिवम उर्फ शिवम नामजद आरोपी था. घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. DESK 04