Tag Archives: Naugachia ke

नवगछिया के तीनटंगा दियारा की बिजली 20 घंटा तक रही बाधित, लोग परेशान ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली मेंटेनेंस के नाम पर लगातार 10 से 12 घंटे तक बिजली काटी जा रही है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि लोगों के द्वारा पावर ग्रिड के कर्मी को फोन करने पर वह जल्दी फोन भी नहीं उठाते हैं और अगर उठाते भी हैं तो सही जानकारी नहीं देते हैं। बार-बार बिजली मेंटेनेंस कह कर आधी रात से बिजली काट ली जाती है। बीते सोमवार को भी आधी रात्रि से मंगलवार की शाम तक लगातार बिजली काट ली गई। जिससे पूरे दियारा क्षेत्र में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई। लोगों के मोबाइल और इन्वर्टर जवाब दे गए। मंगलवार की शाम 4 बजे के […]

नवगछिया के सहौरा  में हुए नौका दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने चार लाख  का चेक सौंपा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा घाट पर कोसी नदी में बीते शुक्रवार को हुए नौका दुर्घटना के शिकार मृतक दो लोगों के आश्रितों को राज्य के भूमि सुधार मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने रंगरा अंचल कार्यालय पहुंचकर चार चार  लाख रुपए का चेक सौंपा. इस दौरान नौका दुर्घटना के शिकार हुए साधो पुर निवासी मृतक सुमित यादव के. पिता अवधेश यादव एवं भवानीपुर निवासी माहेश्वरी यादव की पत्नी कविता देवी को प्रभारी मंत्री ने अपने हाथों से चेक प्रदान किया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि नौका दुर्घटना के शिकार हुए मृतकों एवं उनके परिवार के प्रति वे गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस मौके पर नवगछिया अनुमंडलाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार, रंगरा सीओ  आशीष […]

नवगछिया के मदन अहिल्या कॉलेज के संस्थापक की मनाई गई 15वीं पुण्यतिथि ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व राज्य मंत्री श्री मदन प्रसाद सिंह एवं संस्थापिका सह पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अहल्या सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मनाई गई. महाविद्यालय में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ कुमारी सुदामा यादव कर रही थी. इस दौरान महाविद्यालय परिसर स्थित स्मारक में स्थापित प्रतिमा पर सभी शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्या डॉ कुमारी सुदामा यादव ने कहा कि मदन बाबू एवं अहल्या जी ने जो नारी शिक्षा का अलख जलाया है वह दीपक की तरह प्रज्वलित हो रहा है. गंगा एवं कोसी नदी के बीच स्थित नवगछिया में अवस्थित यह महाविद्यालय खगड़िया से कटिहार के बीच का एक […]

नवगछिया के ऐतिहासिक धरोहर बिहुला विषहरी की राजकीय पूजा के दर्जा दिलाने को लेकर के विधायक को दी बधाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में विख्यात बिहुला विषहरी पुजा को राजकीय दर्जा दिए जाने के लिए पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने बिहार विधानसभा के पटल पर अपनी मांगों को रखा जिस पर कला संस्कृति मंत्री ने जबाव देते हुए बताया कि बिहुला विषहरी पुजा समारोह को राजकीय मेला का दर्जा देने के लिए संज्ञान में ले लिया गया है। कोरोना काल के बाद राज्य स्तर से महोत्सव की जब भी शुरूआत की जाएगी उसमें बिहुला विषहरी महोत्सव भी मनाया जाएगा नवगछिया के मुकेश राणा अजय कुमार रमेश राय कौशल जयसवाल हितेषचंद्र अनीस यादव सलिल कसेरा ने विधानसभा में बिहुला विषहरी से जुड़ी मांग रखने पर विधायक विजय खेमका का आभार व्यक्त किया। DESK 04

नवगछिया के हरियापट्टी में पुलिस ने लॉटरी टिकट के साथ तीन धंधेबाजों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया बाजार के हरियापट्टी में शंकर सर्राफ के घर में छापेमारी कर नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार को अवैध लॉटरी टिकटों, नकदी और अन्य आपत्तिजनक सामग्री के साथ लॉटरी टिकट के धंधे में संलिप्त तीन लीगों को गिरफ्तार कर लिया है. नवगछिया पुलिस ने शुक्रवार को देर शाम जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हरियापट्टी निवासी शंकरलाल सर्राफ, नोनियापट्टी निवासी कमलेश्वरी महतो, गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड निवासी राजेश कुमार चिरनियाँ है. पुलिस ने कुल 20805 लॉटरी टिकट, ₹6920 की नकदी, एक मोबाइल, कलकुलेटर बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई नवगछिया थाने के दारोगा विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में की गयी. विश्वनाथ यादव के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देशन में वे दल बल के साथ […]

नवगछिया के बिहपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, शराब की बड़ा खेप धराया, तस्कर फरार ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

बिहपुर- गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात प्रखंड के सहोडी गांव स्थित एक भूसखार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप झंडापुर पुलिस के हाथ लगी हलांकि शराब तस्कर पहले हीं भाग निकला । पुलिस को सूचना मिली की सहोडी गांव में तस्करों के द्वारा भारी मात्रा में शराब लाई गई हैं जिसे गांव में बेची जाएगी । पुलिस तुरंत हरकत में आई और ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं दारोगा पवन सिंह ने सहोडी में छापेमारी किया तो कई बोरे में छुपा कर रखी गई शराब बरामद हुई । ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की शराब सहोडी निवासी हर्वेश्वर यादव के भुसखार से बरामद हुआ हैं जिसमें शराब की 180 मिली की बोतलें हैं […]

नवगछिया के कदवा में, बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ के नीचे से कटा मिट्टी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारDESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को हुए मूसलाधार बारिश की वजह से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ, मिलन चौक व गोला टोला कदवा के बीच फोरलेन सड़क के नीचे से करीब 15 फीट के दायरे में मिट्टी कट जाने से सड़क खोखला बन गई है. सड़क के पूरब बारिश के पानी की तेज बहाव होने के कारण नीचे से मिट्टी कट कर खोखला बने सड़क पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वाहनों की आवागमन को देखते हुए, बड़ी अनहोनी की आशंका जाहिर कर वहां के स्थानीय लोगों की मदद से खोखला हुए सड़क को. बेरिकेडिंग कर आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार […]

नवगछिया के रंगरा में मल्टीब्रांड सर्विस सेंटर का किया गया उद्घाटन, इलाके में हर्ष ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित भठ्ठा चौक पर सोमवार को स्पीड फोर्स नामक मल्टीब्रांड सर्विस सेंटर का उद्घाटन पूर्व सांसद सह राजद नेता शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल रंगरा के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने संयुक्त फीता एवं केक काट कर किया. मौके पत्रकारों को संबोधित करते हुए सर्विस सेंटर के सेल्स हेड गौरव कुमार सिंह ने कहा कि यहां पर किसी भी कंपनी के बाइक की सर्विसिंग काफी कम मूल्य पर किया जाएगा. पार्ट्स भी काफी सस्ते मूल्य पर दिए जाएंगे. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि यह नवगछिया का पहला मल्टी ब्रांड सर्विस सेंटर है । उम्मीद है इसे लोगों का प्यार मिलेगा. मौके पर पूर्व सांसद बुलो मंडल, रंगरा प्रमुख मोती […]

नवगछिया के कदवा में, नल-जल योजना की खुली पोल, पानी टंकी गिर कर हुए ध्वस्त
चोट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा में रविवार को कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत ठाकुर जी कचहरी टोला के वार्ड नंबर- 5 में, सात निश्चय के तहत पीएचडी के द्वारा कराए गए नल-जल योजनाओं की पानी टंकी गिर कर धाराशाई हो गई. सुबह करीब 7:00 बजे वार्ड सदस्य पुलिस सिंह के जमीन पर लगे नल-जल योजना की पानी टंकी गिर कर धराशाही हो गई. वहीं मिनी जलमीनार की दोनों टंकी गिरने से उस जगह मौजूद पुलिस सिंह के बेटे उत्तम कुमार के पैर कट गए तो वहीं उसके माथे पर भी गंभीर चोट लगी है. जहां परिजनों द्वारा उत्तम का निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि- सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, पीएचडी के एसडीओ व जेईई […]