Tag Archives: Naugachia ke

नवगछिया के बिहपुर में भारी मात्रा में विदेशी शराब को घर से पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित सॉहरी गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब घर से बरामद किया गया है। झंडापुर ओपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि रविवार की देर रात्रि गुप्त सूचना मिली की गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब छुपा के रखा गया है। हमने वरीय पदाधिकारी को सूचना देते हुए पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सोहरी गांव भिखारी मंडल के घर की तलाशी ली वही घर के अंदर भूसा घर में 13 बंद कार्टून एवं पांच खुला कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। छानबीन करने पर घर के पीछे ताजा गड्ढा जमीन के अंदर से 16 खुला प्लास्टिक का बोरा से विदेशी अलग-अलग ब्रांड के कुल 353 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी […]

नवगछिया के रास्ते चलेगी दो महत्वपूर्ण सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बरौनी-कटिहार रेललाइन पर दो और महत्वपूर्ण सप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.27/6 से ट्रेन सं 05655 प्रत्येक रविवार को कामख्या से नवगछिया स्टेशन होते हुए बरेली लुधियाना अंबाला जम्मू तवी उधमपुर के रास्ते माता वैष्णो धाम कटरा तक जाएंगी. यह ट्रेन 30/6 से पुनः 05656 प्रत्येक बुधवार को कटरा से पठानकोट जालंधर सीतापुर बेतिया के रास्ते नवगछिया होते कामख्या तक जाएंगी. दूसरी ट्रेन सं 05621 17/6 से प्रत्येक गुरुवार को कामख्या से खुलेंगी जो नवगछिया हाजीपुर छपरा गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार स्टेशन तक जाएंगी. 18/6 से ट्रेन सं 05622 आनंद विहार से प्रत्येक शुक्रवार को हाजीपुर के रास्ते नवगछिया होते हुए कामख्या स्टेशन तक जाएंगी. दोनों ट्रेनों का ठहराव नवगछिया […]

नवगछिया के कदवा दियारा क्षेत्र में कोरोना चलंत जांच वाहन एवं टीकाकरण रथ को किया रवाना ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार ने अनुमंडलीयल अस्पताल परिसर में कोरोना टीकाकरण रथ और कोरोना जांच हेतु चलंत वाहन को कोसी पार कदवा दियारा के लिए रवाना किया। डॉ वरूण कुमार ने कहा कि चलंत कोरोना जांच वाहन और टीकाकरण रथ बगरी टोला कदवा कंटेनमेंट जोन के तीन किलोमीटर अंदर क्षेत्र एवं आसपास के गांव में जाकर कोरोना जांच और टीकाकरण का कार्य करेगी। इस मौके पर डॉ बी दास, डॉ अमृत गुप्ता, डॉ शद्दाब, डॉ विनय कुमार, महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी, चंचल कुमार सिंह, समाजसेवी विनीत आनंद, प्रशांत कुमार कन्हैया सहित कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में महिला चिकित्सक डॉ रश्मि कुमारी ने उपाधीक्षक डॉ वरूण कुमार के समक्ष अपना योगदान दिया। DESK […]

नवगछिया के कदवा में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव पुरे प्रखंड में कुल 27 पाॅजिटिव केस||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा में शुक्रवार को भी 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जहां नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल से आए मेडिकल टीम के ग्रुप-ए ने खैरपुर कदवा में 87 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें एक लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं ग्रुप- बी ने प्रतापनगर कदवा में 151 लोगों की जांच किया. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं. उधर ग्रुप-सी ने बगड़ी टोला में 179 लोगों का जांच किया तो, वहां भी 15 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं बगड़ी टोला में संक्रमितों की संख्या 133 तक पहुंच गई है. पुरे नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र की बात करें तो शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल समेत कुल 479 लोगों की जांच हुआ है, जिसमें 27 लोग पॉजिटिव मिले हैं. DESK 04

नवगछिया के कदवा में मिले 18 कोरोना पॉजिटिव ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

गुरुवार को भी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से आए मेडिकल टीम ने ढोलबज्जा व कदवा में शिविर लगाकर कोयोना जांच किया. जहां ग्रुप ए ने ढोलबज्जा के लूरी दास टोला में 49 लोगों का जांच किया है जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिले हैं. वहीं ग्रुप बी ने कंचनपुर कदवा में 214 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं लगातार छठे दिन बगड़ी टोला कदवा में ग्रुप सी ने 97 लोगों का जांच किया तो 6 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को कोरोना से संबंधित उपचार के लिए दवाई लेकर होम क्वारेंटिन कर, कंचनपुर कदवा को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. उधर नवगछिया उपकारा में भी 20 व नवगछिया के अन्य जगह 2 […]

नवगछिया में पिकअप और ट्रक की टक्कर में चालक की मौत, दो घायल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच 31 के चकमैदा समीप भीषण सड़क हादसा हुई है। जिसमें पिकअप चालक की मौके पर मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना खरीक थाना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर खरीक पुलिस ने सीमा विवाद को लेकर शव नहीं उठाया। जिसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना देने पर नवगछिया पुलिस को भेजा। नवगछिया थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर गश्ती पुलिस गाड़ी को भेजा। गश्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पर मृतक के तलाशी लेने पर मृतक का पहचान पटना जिला के बिहटा गांव के राजेंद्र कुमार गुप्ता के रूप में हुई। वही इस दुर्घटना में 2 लोग घायल हो […]

नवगछिया के कदवा दियारा में चौथे दिन स्वास्थ्य टीम ने 521 का किया जांच, 14 मिलें पॉजिटिव ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा दियरा पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा चौथे दिन भी शिविर लगाकर कर लोगों का कोरोना जांच किया। पंचायत के कंचनपूरा कदवा, भरोसा सिंह टोला कदवा एवं महदतपुर में लोगों कक जांच किया। कंचनपूरा कदवा में टीम के द्वारा 151 लोगो का जांच किया। जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव पाई गई।भरोसा सिंह टोला कदवा में टीम के द्वारा 224 लोगों की जांच हुई जिसमे तीन लोगों की रिपोर्ट पोजेटिव आयी है। महदतपुर में स्वास्थ्य टीम ने 146 लोगो की जांच किया सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मालूम हो कि कदवा के बगड़ी टोला में बड़ी सैकड़ो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं स्वास्थ्य विभाग सहित […]

नवगछिया के गौशाला के सामने ट्रांसफर्मर में लगी आग, दमकल नें पाया काबू, टला बड़ा हादसा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया गोपाल गौशाला के सामने बिजली पोल पर लगे ट्रांसफार्मर में सुबह तकरीबन 10 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखतें पूरा ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा। ट्रांसफार्मर के नीचे रखे स्थानीय व्यवसाई द्वारा जलावन लकड़ियों में भी आग लग गयी और धु धु कर जलनें लगा। आगजनी से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई दोनों तरफ सड़क पर लोगों की वाहन रुक गई। स्थानीय मोहल्ले के कुछ लोगों ने अपनी युक्ति तरक़ीब से आग पर काबू पाने की कोशिश की जो असफ़ल रहें। फ़िर स्थानीय लोगों ने नवगछिया आदर्श थाना के थानाध्यक्ष को इस बाबत सूचना दी थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी।लगभग 40 मिनट के बाद दमकल की […]

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत रंगरा गांव एवं रंगरा बाजार हुआ कंटेनमेंट जोन घोषित ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा बाजार एवं रंगरा गांव में विगत 1 सप्ताह में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या जांच उपरांत 25% से अधिक की पुष्टि हुई है स्थिति बहुत भयावह प्रतीत हो रहा हैं । अगर इस पर नियंत्रण नहीं किया जाएगा तो यह महामारी का रूप धारण कर लेगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है इस बाबत जिलाधिकारी भागलपुर के द्वारा प्राप्त निर्देश के. आलोक में संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को चिन्हित करते हुए उक्त स्थान को संक्रमण केंद्र मानकर उसके आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाना है वही नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार द्वारा रंगरा चौक प्रखंड अंतर्गत रंगरा बाजार एवं रंगरा गांव क्षेत्र को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर […]