February 16, 2021
नवगछिया :खैरपुर कदवा से पंकज, जमुनिया से अजय व ढोलबज्जा से खोखा मंडल अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04 Bनवगछिया: प्रखंड के तीन पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर सोमवार को हुए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तीनों पैक्स में ऑल ओवर 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही संध्या समय नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार की दे रेख में मतगणना की प्रक्रिया आरंभ हुई. सवर्प्रथम खैरपुर कदवा पंचायत के पैक्स की मतगणना हुई. जिसमें पैक्स अध्यक्ष पद पर पंकज जायसवाल विजय हुए. इन्हें कुल 821 मत प्राप्त हुए. जबकि दूसरे स्थान पर रहे हरिश्चंद्र मंडल को 132 मत प्राप्त हुए. जबकि 49 मत रद्द घोषित किए गए. खैरपुर कदवा पंचायत में कुल 1467 मतदाताओं में 999 मतदाताओं ने अपने […]