Tag Archives: naugachia ki

 नवगछिया की पार्षद चम्पा कुमारी ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशी जताई ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नवगछिया। दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के विधायक दल द्वारा रेखा गुप्ता के नाम का चयन होते ही नवगछिया की नगर निगम पार्षद चम्पा कुमारी ने खुशी का इज़हार किया। पार्षद चम्पा कुमारी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी हमेशा अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है और पार्टी ने दिल्ली जैसे प्रदेश में नारी शक्ति पर भरोसा जताते हुए रेखा गुप्ता को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है, जो कि बहुत सराहनीय है।” उन्होंने इस फैसले को भाजपा की महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और पार्टी के इस निर्णय की सराहना की। DESK2025

नवगछिया की कहकशां परवीन बनीं बिहार बालिका क्रिकेट (अंडर 19) टीम का हिस्सा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया: नवगछिया क्रिकेट क्लब की प्रतिभाशाली खिलाड़ी कहकशां परवीन ने बिहार का नाम रोशन किया है। उनका चयन बिहार बालिका क्रिकेट (अंडर 19) टीम में हुआ है। यह चयन बिहार सरकार के खेल विभाग द्वारा पटना में आयोजित ट्रायल में किया गया। क्लब के कोच घनश्याम प्रसाद ने बताया कि कहकशां की कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन का यह परिणाम है। उन्होंने इसे नवगछिया के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए गर्व का क्षण बताया। कहकशां के चयन पर खेल जगत से जुड़े कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में रामदेव प्रसाद यादव, घनश्याम प्रसाद, राम कुमार साहू, प्रेम सागर उर्फ़ डब्लू यादव, संतोष कुमार, कंचन सिंह, राजेश कुमार राजू, अशोक सिंह, अखिलेश पांडे और अनुराग साह […]

Noimg

नवगछिया की बेटी बिहुला विषहरी गाथा की मूल नायिका ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया बिहुला चौक के छोटी ठाकुरवाड़ी रोड में शुक्रवार को संता पूजन एवं बिहुला के मड़वा पूजन के साथ ही बिहुला विषहरी पूजा समोराह का शुभारंभ हो गया शनिवार को सुबह माता विषहरी के पट खुलते ही श्रदालुओं की भीड़ शुरू हो जाएगीइसको लेकर परंपरिक तरीके से एक माह पहले ही मंदिरों में इसकी तैयारियां शुरू हो गई थीं। बिहुला विषहरी के लोकगीत गूंजने लगे थे। लंबे समय तक इस परंपरा को महज एक गाथा माना जाता रहा, लेकिन अब कई लेखक मान चुके हैं कि अंग प्रदेश का इतिहास इस गाथा का साक्षी है। वहीं समाजशास्त्री मानते हैं कि यह महज परंपरा नहीं बल्कि समाज की नजर में विशिष्टता और गौरव का भी विषय है। इसलिए नई पीढ़ी भी […]

Noimg

नवगछिया की खिलाड़ी प्रज्ञा भारती के लिए सम्मान समारोह आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – रविवार को नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया की खिलाड़ी प्रज्ञा भारती के लिए सम्मान समारोह आयोजित हुआ.इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि संघ के पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के चेयरमेैन उत्तम कुमार,जिप सदस्य मु मोइन राईन,पूर्व सरपंच राधाकृष्ण सिंह,रेलवे आईओडब्लू थानाबिहपुर कार्यालय के वरीय लहपिक राज कुमार,जिलाध्यक्ष मनोज लाल,उपाध्यक्ष शमीम उर्फ मुन्ना व कराटे प्रशिक्षक श्याम सक्सेना,राजू पाण्डे,शिक्षक प्रशांत कुमार थे. सम्मान समारोह के अध्यक्षता जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार व संचालन घनश्याम कुमार ने किया.बात दे कि पिछले दिनों महाराष्ट्र के मूर्तिजापुर में संपन्न हुए 67वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में बिहार राज्य बालका टीम ने तीसरा स्थान ( कांस्य पदक ) प्राप्त किया […]

नवगछिया की शैफु बन गयी दारोगा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – शैफु कुमारी का दरोगा के लिए चयन हुआ हैं. दरोगा के मैरिट लिस्ट में शैफु कुमारी का भी नाम हैं. शैफु की मां सोनी देवी कहती हैं कि मेरा सपना था बेटी वर्दी पहनाने का आज पूरा हो गया. मेरी बेटी का चयन दरोगा के लिए हुआ हैं. मैं अक्सर सोचती थी कि वर्दी पहन जब बेटी घर आए तो मैं उसकों सैल्यूट करूं. वह दिन आ गया हैं. मेरी दो बेटी ने शैफु कुमारी, स्नेहा कुमारी ने दरोगा की परीक्षा दी थी. फाइनल मैरिट लिस्ट में स्नेहा एक अंक से पीछे रह गई. शैफु की सफलता पर काफी खुश हूं. पिता विपिन बिहारी कहते हैं कि पुत्री की सफलता से काफी खुश हूं. शैफु सबसे बड़ी पुत्री […]

नवगछिया की मंजूषा पेंटिंग अब दिल्ली में बिखेरेगी जलवा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया की मंजूषा पेंटिंग अब दिल्ली में जलवा बिखेरेगी। भागलपुर के मंजूषा पेंटिंग के विशेषज्ञ मनोज पंडित इस पंरपरा को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 आईआईएफटी बिहार पवेलियन में मंजूषा कला के नये स्वरुप छठ पूजा के स्वरूप को प्रस्तुत किया जायेगा। मनोज पंडित ने इस मंजूषा पेंटिंग को उकेर कर यहां की मंजूषा को आगे बढ़ाया है। इस पेंटिंग को लेकर बिहार सरकार के उद्योग विभाग के तत्वावधान में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया की बेटियों ने छठ पूजा के सूप में मंजूषा पेंटिंग का रंग दिया जो काफी चर्चित हुआ। नवगछिया की खुशी एंव उसकी सहयोगियों ने छठ पूजा के […]