Tag Archives: Naugachia ki lichi

नवगछिया की लीची – पिछले वर्ष की तुलना में दो गुना फलन, किसानों को है काफी उम्मीद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा कृष्णा , मुख्य संपादक , जीएस न्यूज नवगछिया – इस बार भी इलाके के बागानों में लीची का फलन अपेक्षाकृत कम ही है लेकिन पिछले वर्ष से तुलना किया जाय तो यह दो गुनी है. इसलिये इस बाद किसानों को लीची की फसल से मुनाफे की उम्मीद है. इलाके के बागानों में लीची पर लाली चढ़ने लगी है लेकिन अभी भी यह खट्टी है. हालांकि इलाके के इक्के दुक्के बाजारों में लीची बिकने भी लगी है. लेकिन सलाह है अभी लीची न खाएं. जानकार बताते हैं कि देशी प्रजाति की लीची चार से पांच दिनों बाद खाने लायक हो जाएगी. किसानों प्रकृति की ओर एक अदद वर्षा की उम्मीद में हैं. अगर वर्षा हो जाय तो लीची और […]