November 27, 2020
अखिल भारतीय किसान सभा का केन्द्र सरकार के किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना || GS NEWS
खेत खलिहाननवगछियाबाढ़समस्याDESK 02नवगछीया : अखिल भारतीय किसान समन्वय सभा द्वारा कृषि नीति एवं किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ नवगछीया अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. किसानों की समस्याओं को लेकर किसान सभा के बैनर तले पूरे भारत में धरना धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. धरना में सभा को संबोधित करते महासभा के जिलासचीव विंदेश्वरी मंडल ने कहा कि मनुस्मृति की बात करने वाले मोदी सरकार द्वारा सामन्ती, पूंजीपतियों के पक्ष में किसान विरोधी तीन कानून और और बिजली कानून 2020 पास कर के किसानों पर दोधारी तलवार चला दिया गया है. किसानों, निलहे किसानों और मजदूरों को आत्महत्या के हालात में धकेल रही है. इसी नीति के खिलाफ किसान खाद्द सुरक्षा एवं कृषि की रक्षा के लिए किसान […]