Tag Archives: Naugachia kosi nadi

Noimg

नवगछिया कोसी नदी बिहार के लिए शोक पर शराब माफियाओं के लिए खजाने की पेटी से कम नहीं || GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

निभाष मोदी /भागलपुर 31 ड्रम से सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित देसी दारू कोसी नदी के किनारे पानी और कछार के बीच से हुआ बरामद भागलपुर,बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी कानून लागू हैं, फिर भी शराब माफिया नए-नए तरकीब निकालकर शराब की तस्करी करते दिखते हैं और शराब बनाने का कारोबार भी करते हैं, गौरतलब हो कि कोसी नदी बिहार के लिए शोक नदी के नाम से जानी जाती है पर शराब माफियाओं के लिए यह नदी खजाने की पेटी से कम नहीं है ,जहां शराब माफिया शराब छिपाकर रखने का काम करते हैं, भागलपुर जिले में शराब माफियाओं के द्वारा कोसी नदी के किनारे पानी और कछार के बीच भारी मात्रा में अर्ध निर्मित विदेशी शराब छुपा के रखा गया था, […]