Tag Archives: naugachia me sharab pikar me utpat machate

नवगछिया : शराब की नशे की हालत में तीन गिरफ्तार GS NEWS

नवगछियाB BABUL0

नवगछिया पुलिस ने शराब पीकर हो हंगामा कर रहे तीन युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी धीरज कुमार, छोटू कुमार एवं सिट्टू कुमार है. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि तेतरी गांव के पछियारी टोला स्थिति एक मैदान में तीनो युवक शराब पीकर हो हंगामा कर रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगो ने नवगछिया पुलिस को दिया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई. पुलिस को देख कर सभी युवक भागने लगे जिसे पुलिस बलों ने खदेड़ कर पकड़ा. सभी युवक के मुंह से शराब की दुर्गध आ रही थी. इसके बाद पुलिस ने तीनो युवक को गिरफ्तार करते हुए तीनो का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराया. B […]