Tag Archives: naugachia me

Noimg

नवगछिया में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 12 से 18 जनवरी तक ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागवत किंकर श्री अनुरागकृष्ण शास्त्री (कन्हैया जी) वृंदावन के मुखारविंद से बहेगी अविरल धारा नवगछिया के गौशाला रोड स्थित बाल भारती विद्यालय के प्रांगण में आगामी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2024 को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है। उक्त बातों की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक विकास चिरानियाँ एव आदित्य सर्राफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीते सोमवार को दिया। इस संबंध में उन्होंने बताया किनवगछिया में पहली बार भागवत किंकर श्री अनुरागकृष्ण शास्त्री (कंहैया जी) बृन्दावन के द्वारा 12 से 18 जनवरी 2024 समय 2:00 बजे से 6:00 बजे तक भागवत कथा का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। जिसका शुभारंभ 12 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे 121 महिलाओं के द्वारा विशाल कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी। इस विशाल […]

Noimg

नवगछिया में बिहुला विषहरी के भक्त एवं जन जन में भाजपा कार्यकर्ता के रूप में चर्चित मुकेश राणा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

जिन्होनें छात्र जीवन से ही सबसे पहले संघ की शाखाओं में मिली सेवा भाव की भावना से राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों मे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया फिर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद में मुहल्ला प्रमुख से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के दायित्व का निर्वहन किया 2009 मे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । पार्टी में तीन बार जिला मंत्री एक बार नगर अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन करते हुए फिलहाल जिला महामंत्री के दायित्व का निर्वहन कर रहे है । वही हाल के दिनों में पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खगड़िया लोकसभा के संवाद केंद्र के संयोजक की जिम्मेदारी दी है ।वही रेलवे में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य का भी दायित्व मिला है और रेलवे में विकास के […]

Noimg

नवगछिया में संगठन के गुर सीखने वालो कार्यकर्ताओ को मिल रही है तरजीह ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया जहां हर संगठन के कार्यकर्ता सक्रियता से अपने संगठन को सींचने का कार्य करते है जिसका परिणाम है कि संगठन के शीर्ष नेतृत्व की नजर ऐसे कार्यकर्तागण पर पड़ते ही विशेष कार्य में लगाया जाता है जिसका उदाहरण है भाजपा के कुछ कार्यकर्ता जिसमें कि भारतेन्दु मिश्रा मो कमरूजमा अंसारी सहित कुमकुम देवी आलोक बंटू को प्रदेश स्तर की जिम्मेदारी दी गई है वही पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुशवाहा विनोद मंडल को बांका ,कटिहार लोकसभा प्रभारी का दायित्व वही मुकेश राणा को खगड़िया लोकसभा के संवाद केंद्र का संयोजक का दायित्व दिया गया युवा नेता अजय कुशवाहा को सीनेट के सदस्य के साथ साथ नेहरु युवा केंद्र में भी जिम्मेदारी दी गई है इसके पूर्व भी बिहपुर के विधायक ई […]

Noimg

नवगछिया में खुला राधे-राधे लिट्टी चोखा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

मात्र ₹30 रुपये में मिल रहा शुद्ध घी से बना एक जोड़ा लिट्टी नवगछिया : ठंड का मौसम शुरू हुआ और लोग अपने अंदाज के लिए नवगछिया शहर में भी स्वाद के लिए घूमते नजर आते हैं इसी बीच नवगछिया के हड़िया पट्टी में स्थित सुप्रसिद्ध राधे-राधे लस्सी भंडार की ओर से ठंड को देखते हुए गरमा गरम लिट्टी चोखा राधे-राधे लिट्टी चोखा के नाम से दुकान का शुभारंभ किया गया हैं । लिट्टी चोखा दुकान के संचालक नीरज गुप्ता ने बताया कि गर्मी के दिन में लस्सी का आनंद तो ठंड में लिट्टी का आनंद वह भी घरेलू महिलाओं द्वारा बनाया हुआ घरेलू पद्धति पर लिट्टी के साथ-साथ अलग-अलग चोखा भी उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि ₹30 में […]

Noimg

नवगछिया में बाल बाल बची उदयपुर – न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बाइक छोड़कर जान बचाया युवक नें, ट्रेन के जोरदार टक्कर बाइक पूरी तरह क्षत विक्षत नवगछिया के मालगोदाम के पास बाइक ट्रेन की टक्कर के कारण उदयपुर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन हादसा होने से बच गयी. इस संबंध में आरपीएफ इंसपेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि धोबिनिया निवासी श्यामल किशोर मालगोदाम के समीप से बाइक से रेल पटरी पार कर कचहरी जा रहे थे. तभी ट्रेन आ गयी. श्यामल किशोर बाइक को पटरी पर ही छोड़ कर जान बचा कर भाग गये. ट्रेन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पूरी तरह क्षत विक्षत हो गयी. ट्रेन के ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन रोक दी. ट्रेन दो मिनट से अधिक समय तक वहां रुकी रही. ट्रेन के […]

Noimg

नवगछिया में हुआ लज़ीज़ पिज़्ज़ा का भव्य शुभारंभ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

फीता काटकर संचालक के माता पिता नें किया उद्घाटन हाई स्कूल के समीप, हॉस्पिटल रोड में खुला पिज्जा आउटलेट नवगछिया अनुमंडल के अस्पताल रोड, हाई स्कूल के समीप “लजीज पिज़्ज़ा” का भव्य शुभारंभ हुआ . आउटलेट का उद्घाटन संचालक के माता-पिता तेतरी निवासी ने फीता काटकर किया . वही मौके पर संचालक आलोक कुमार ने बताया कि नवगछिया के 20 किलोमीटर परिधि में एकमात्र पहले पिज्जा का आउटलेट लजीज पिज़्ज़ा का भव्य शुभारंभ हुआ है । यहां मात्र 89 रुपए से पिज़्ज़ा उपलब्ध है जो वेज एवं नॉनवेज अलग-अलग वैरायटी के दर्जनों पिज़्ज़ा के अलावा चाइनीज आइटम उपलब्ध है । वहीं मौके पर उद्घाटन के समय दर्जनों लोग उपस्थित थे । फीता काटकर उद्घाटन के बाद उपस्थिति सभी ने संचालक […]

Noimg

नवगछिया में Laziz Pizza का Grand Opening 11 दिसंबर को ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल दिन प्रतिदिन आगे बढ़ता जा रहा है । लगातार विभिन्न कंपनी के नए-नए शोरूम खुल रहे हैं । इसी बीच नवगछिया के हाई स्कूल के समीप अस्पताल रोड में लजीज पिज़्ज़ा का भव्य शुभारंभ 11 दिसंबर दिन सोमवार को किया जा रहा है । इस बाबत लजीज पिज़्ज़ा के संचालक आलोक कुमार ने बताया कि नवगछिया शहर व आसपास के लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में कोई भी पिज्जा का आउटलेट नहीं है. ज्यादातर अलग-अलग दुकानों व रेस्टॉरेंट में या फास्ट फूड के दुकानों में यह उपलब्ध होता है । वही इसको लेकर इंटरनेशनल कंपनी लजीज का एक लजीज पिज़्ज़ा आउटलेट नवगछिया के हाई स्कूल के समीप अस्पताल रोड में खोला जा रहा है । इस लजीज पिज़्ज़ा […]

Noimg

नवगछिया में शुभम ग्लोरी होटल एंड रेस्टोरेंट का उद्घाटन आज ||GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया एनएच 31 मकंदपुर चौक पर शुभम धर्मकांटा व शुभम वाहन प्रदूषण जांच केंद्र के ऊपरी मंजिल पर शुभम ग्लोरी होटल एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज दोपहर किया जाएगा । इस बाबत होटल के संचालक बुलबुल साह ने बताया कि शुभम ग्लोरी होटल एंड रेस्टोरेंट में बैंकट हॉल सेमिनार हॉल मैरिज हॉल एवं गेस्ट हाउस उपलब्ध है । इसके अलावे यहां शादी, रिसेप्शन पार्टी, बर्थडे, रिंग सेरेमनी, मीटिंग, गेट टूगेदर इत्यादि पर विभिन्न प्रकार की आधुनिक व्यवस्था के साथ उपलब्ध है । वहीं उन्होंने बताया कि रविवार की दोपहर को रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन होगा इसके पूर्व पूजा अर्चना की जाएगी वही मौके पर उन्होंने बताया कि कल सोमवार से रेस्टोरेंट पूर्ण रूपेण चालू हो जाएगा व […]

Noimg

नवगछिया में आयोजित निशुल्क शिविर में 300 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य जाँच ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

श्याम कौशल स्मृति संस्थान नवगछिया द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल के समीप हुआ आयोजन अपनें लोगों की सेवा करके बहुत अच्छा लगा : डॉ० नेहा शर्मा नवगछिया : नवगछिया के अनुमंडलीय अस्पताल के समीप स्थित श्याम परिसर में श्याम कौशल स्मृति संस्थान नवगछिया द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । यह आयोजन नवगछिया के स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण चौधरी “कौशल बाबू” अधिवक्ता सह जेपी सेनानी, के पुत्र अधिवक्ता आयुष आनंद द्वारा कराया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन नवगछिया नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ़ डब्लू यादव, समाजसेवी सह बाल भारती के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा, लायंस क्लव के कमलेश अग्रवाल सहित नवगछिया के कई बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा सामूहिक रूप से किया गया । वही मौके पर अधिवक्ता आयुष […]