January 21, 2023
नवगछिया में पांच केंद्रों पर 4917 परीक्षार्थी देंगे इंटर की परीक्षा || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया | इंटर की परीक्षा को लेकर पांच केंद्रों पर 4917 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इस संबंध में नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटर की परीक्षा आज बुधवार से आरंभ होगी। इसके लिए जीबी कॉलेज, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य काॅलेज, मदन अहिल्या महिला कॉलेज, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय, रूगंटा बालिका उच्च विद्यालय, लाल जी मध्य विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जीबी कॉलेज में 959, बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य कॉलेज में 1147, मदन अहिल्या महिला कॉलेज में 800, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में 639, रूगंटा बालिका उच्च विद्यालय में 661, लाल जी मध्य विद्यालय सिघिंया मकंदपुर में 651 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। मकंदपुर चौक, पूर्वी समपार फाटक, महराज जी चौक संवेदनशील बनाया गया है। नवगछिया में […]