August 10, 2022
नवगछिया में विभिन्न जगहों पर देर रात शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पहलाम ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – नवगछिया में विभिन्न जगहों पर देर रात शांतिपूर्ण तरीके से फहलाम होने के साथ कि मोहर्रम संपन्न हो गया. नवगछिया के मुमताज मोहल्ला, मस्जिद टोला, प्रोफेसर कॉलोनी, तेतरी, पकरा, जमुनियां गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर लोग पारंपरिक तरीके से जुलूस में शामिल हुए और विभिन्न जगहों पर लाठी के फनों का भी प्रदर्शन किया. तेतरी में खलीफा मो तसलीम, मो मुबारक, मो असलम, मो वजीर, मो उमर, मो जाबीर, मो रज्जाक, मो डब्ल्यू की भागीदारी देखी गयी. इधर मोहर्रम पर्व के अवसर पर जमुनिया पंचायत के कब्रिस्तान के मैदान में मोहर्रम के भव्य मेला में उपस्थित भाई राजेंद्र यादव, अध्यक्ष, आजाद हिंद मोर्चा, श्री आनंद विश्वास जी, अंचलाधिकारी नवगछिया विश्वास आनंद, रामचरित्र यादव, थानाध्यक्ष […]