Tag Archives: naugachia me

नवगछिया में एक बार फिर से पांव फैलाने लगे अपराधी ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा कृष्णा ‘मुख्य संपादक’ जीएस न्यूज नवगछिया – विगत दिनों नवगछिया में सुपारी किलिंग जैसे मामलों में नगण्यता आ गयी थी. लेकिन इनदिनों जमानत पर बाहर आये अपराधियों ने एक बार फिर से नवगछिया में पांव फैलाना शुरू कर दिया गया. अपराधियों ने गेम प्लान भी तैयार कर लिया था, लेकिन समय से पहले पुलिस की सक्रियता ने अपराधियों की मंशा को विफल कर दिया है. जानकारी मिली है कि अपराधियों के निशाने पर इन दिनों नवगछिया के कई राजनीतिज्ञ और व्यवसायी हैं. घटना को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए रेकी भी की जा रही थी.   दो गिरोह ले रहे आकार, कुछ हुए गिरफ्तार तो कई हैं फरार पुलिस को सूचना मिली और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच […]

नवगछिया में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शान से फहरा तिरंगा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल ने झंडोत्तोलन किया जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नवगछिया पुलिस लाइन में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने झंडोत्तोलन किया जबकि थाना परिसर में इंस्पेक्टर भरतभूषण ने झंडा फहराया. विभिन्न जगहों पर संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया तो पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपना उद्गार भी व्यक्त किया. स्वर्णकार संघ नवगछिया द्वारा पुरानी सब्जी पट्टी रोड में संस्था के अध्यक्ष  आनंद प्रसाद साह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सचिव राजीव गुप्ता ने बापू चौक पर झंडोत्तोलन […]

नवगछिया में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शान से फहरा तिरंगा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया. नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल ने झंडोत्तोलन किया जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने झंडोत्तोलन किया. नवगछिया पुलिस लाइन में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने झंडोत्तोलन किया जबकि थाना परिसर में इंस्पेक्टर भरतभूषण ने झंडा फहराया. विभिन्न जगहों पर संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया तो पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपना उद्गार भी व्यक्त किया. DESK 04

नवगछिया में विभिन्न जगहों पर देर रात शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पहलाम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में विभिन्न जगहों पर देर रात शांतिपूर्ण तरीके से फहलाम होने के साथ कि मोहर्रम संपन्न हो गया. नवगछिया के मुमताज मोहल्ला, मस्जिद टोला, प्रोफेसर कॉलोनी, तेतरी, पकरा, जमुनियां गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर लोग पारंपरिक तरीके से जुलूस में शामिल हुए और विभिन्न जगहों पर लाठी के फनों का भी प्रदर्शन किया. तेतरी में खलीफा मो तसलीम, मो मुबारक, मो असलम, मो वजीर, मो उमर, मो जाबीर, मो रज्जाक, मो डब्ल्यू की भागीदारी देखी गयी. इधर मोहर्रम पर्व के अवसर पर जमुनिया पंचायत के कब्रिस्तान के मैदान में मोहर्रम के भव्य मेला में उपस्थित भाई राजेंद्र यादव, अध्यक्ष, आजाद हिंद मोर्चा, श्री आनंद विश्वास जी, अंचलाधिकारी नवगछिया विश्वास आनंद, रामचरित्र यादव, थानाध्यक्ष […]

नवगछिया में बड़ी धूमधाम से सांवरिया सरकार द्वारा निकाली गई महा छप्पन भोग यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा पंचम श्री श्याम वार्षिक महोत्सव के द्वितीय दिन मारवाड़ी विवाह भवन से बड़ी धूमधाम से गाजे बाजे ढोल नगाड़े नृत्य नाटिका के साथ महा छप्पन भोग यात्रा निकाली गई जो धर्मशाला से निकलकर मेन रोड होते हुए दुर्गा मंदिर रोड होते हुए नृत्य नाटिकाओं के साथ नृत करते हुए बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी पहुंची जहां पर छप्पन भोग  लिए महिलाओं ने अपना 56 भोग बाबा को अर्पित किया उसके बाद छलिया का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने  आया भजन पर सभी महिलाओं ने नित्य नाटिका के संग नृत्य किया पूरा नवगछिया बाजार श्याम भक्ति में. डूबा हुआ था शाम को निशा द्वेदी (भोपाल) आकाश परिचय( गिरिडीह) आयुष परिचय( सिलीगुड़ी) आयुष मोदी (कोलकाता) तरुण मादोलिया (दरभंगा) […]

नवगछिया में हुआ दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आगाज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

–  नवगछिया बाजार हुआ श्यामय निकाली गई भव्य निशान शोभायात्रा नृत्य नाटिका के साथ  भजनों पर खूब झूमे श्याम भक्त श्याम के भजनों में सराबोर हुए नवगछिया के श्याम प्रेमी नवगछिया –  सांवरिया सरकार नवगछिया द्वारा नवगछिया में दो दिवसीय श्याम महोत्सव का किया गया आगाज निकाली गई. भव्य श्याम प्रभु की निशान यात्रा जिसमें गाजे-बाजे नृत्य नाटिका के साथ श्याम के भजनों में श्याम प्रेमी नाचते गाते निशान यात्रा में चल रहे थे. यह निशान यात्रा मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया से निकलकर  विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बड़ी ठाकुरबारी पहुंची जहां पर हाथों में निशान लिए श्याम प्रेमियों ने अपना निशान श्याम बाबा को अर्पित किया. उसके बाद श्याम के भजनों का भरपूर आनंद लिया बताते चलें कि रविवार […]

नवगछिया में मनाई गयी कामरेड चारु मजूमदार की 50वीं शहादत दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भाकपा-माले ने आज देश भर में नक्सलबाड़ी किसान विद्रोह के महान शिल्पी और अपने संस्थापक महासचिव कामरेड चारु मजूमदार की 50वीं शहादत दिवस मनायी। नवगछिया प्रखंड अंतर्गत गंगानगर पुस्तकालय भवन में संकल्प सभा आयोजित की गयी। इस अवसर पर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की तस्वीर पर माल्यार्पण की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें व वाम-जनवादी आंदोलन के तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि दी। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने शहीद चारु मजूमदार के सीखों की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज के मोदी शासन में जनता का जीवन, जीवनयापन के साधन और स्वतंत्रताओं पर गम्भीर खतरा मंडरा रहा है, गणतंत्र को धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र की संवैधानिक प्रतिबद्धता से वंचित किया जा रहा । कामरेड […]

नवगछिया में एक दिन में दो बड़ा सड़क दुर्घटना, दो दर्जन से ज्यादा बच्चे और युवक हुए घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया में एक दिन में दूसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ। सुबह स्कूल के दर्जनों बच्चे हुए थे सड़क दुर्घटना में घायल उसके बाद तकरीबन 12 लोग और एक सड़क दुर्घटना में हुए घायल। ताजा मामला नवगछिया पुलिस जिला के प्रवर्तक थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया चौंक का है।ओटो और हाइवा के टक्कर में एक दर्जन यात्री हुए घायल, ओटो नवगछिया स्टेशन से यात्री को लेकर भागलपुर जा रहा था, दुर्घटना में ओटो चालक प्रवीण कुमार सहित एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए चार लोगों को रेफर कर […]

नवगछिया में मनाया गया सामाजिक न्याय दिवस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार फुले-अंबेडकर युवा मंच और बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन (बिहार) के संयुक्त बैनर तले राष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के मौके पर मंगलवार को नवगछिया के बिहारी धर्मशाला में बहुजन दावेदारी सम्मेलन आयोजित हुआ. इस मौके पर चर्चित बहुजन बुद्धिजीवी डॉ विलक्षण रविदास ने कहा कि वर्ण-जाति के आधार पर बहुजन अन्याय व वंचना के शिकार हुए हैं और अभी भी वह जारी है. इस अन्याय व वंचना को खत्म करने का सवाल ही सामाजिक न्याय का सवाल है. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद सामाजिक न्याय पर हमलों और सामाजिक न्याय के मोर्चे पर हासिल उपलब्धिओं को खत्म करने का नया दौर शुरु हुआ है. पटना से आए बहुजन […]

नवगछिया में रविवार को वृहद पैमाने पर किया गया पौधरोपण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया  – नवगछिया में रविवार को शिव शिष्यों द्वारा विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया गया और पर्यावरण जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस अवसर पर शिव शिष्यों ने कहा कि पृथ्वी पर संतुलन बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में वृक्ष होना आवश्यक है. शिव शिष्य परिवार के भागलपुर जिला संयोजक रामनारायण शर्मा ने कहा कि  इस वर्ष काल खंड के प्रथम शिव शिष्य हरिन्द्रानंद की अर्धांगिनी दीदी नीलम के जन्मदिवस पर हरिन्द्रानंद फाउंडेशन द्वारा 20 जुलाई से 27 जुलाई तक पूरे विश्व के शिव शिष्यों ने वृहद पैमाने पर पौधरोपण करने का निर्णय लिया है. DESK 04