March 14, 2022
नवगछिया में Sweet Heaven के Branch 03 का मील टोला, पश्चिम रेलवे केबिन के उद्धघाटन आज, Sweets, Snacks, Bakery एवं Beverages होगा उपलब्ध ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया अनुमंडल में लगातार अपने स्वीट,स्नैक्स और बेकरी आइटम शहरवासियों को सेवा देने वाले गणपति स्वीट हैवन के तीसरे ब्रांच का भव्य उद्घाटन आज 14 मार्च दिन सोमवार को होगा । यह ब्रांच नवगछिया के मील टोला पश्चिम रेलवे केबिन के समीप स्थित है । वही इस बाबत संचालक विशाल गुप्ता ने बताया कि गणपति स्वीट हैवन का यह तीसरा ब्रांच होगा जिसमें स्वीट्स स्नैक्स ब्रेवरेज, बेकरी आइटम उपलब्ध होगा । वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडा ठंडा कूल कूल वाली कई आइटम उपलब्ध रहेगी । उन्होंने बताया कि स्वीटहैवेन के नए ब्रांच का उद्घाटन सोमवार 14 मार्च को 4:00 बजे संध्या किया जाएगा जिसमें शहर के गणमान्य लोग आमंत्रित हैं । DESK 04