Tag Archives: naugachia me

नवगछिया में हुआ कोरोना विस्फोट 29 मिलें कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

कोरोनानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। नवगछिया अनुमंडल में एंटीजन से जांच करवाने पर 29 लोग संक्रमित पाए गए हैं। बिहार पुलिस लाइन के एक जवान, अनुमंडल अस्पताल के दो महिला कर्मी, पीएचसी के एक कर्मी, नवगछिया बाजार, प्रताप नगर, नवादा के दो, सिमरा के एक, परवत्ता के एक, नयाटोला नवगछिया में एक, एसबीआई के एक बैंक कर्मी, हरनाचक के एक, पचगछिया के तीन, रंगरा के चार, जहांगीरपुर बैसी के एक, नवटोलिया बोचाही में एक, मकंदपुर में दो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुए हैं। सभी संक्रमितों को दवाई देकर घर में रहने की सलाह दी गई हैं। DESK 04

नवगछिया में चला पुलिस का डंडा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाल भारती स्कूल से सात बंडल छड़ की चोरी हो गई हैं। चोरी गए समान की कीमत 32 हजार रूपये हैं। स्कूल के मैन गेट का ताला तोड़कर छड़ की चोरी किया। प्राथमिकी स्कूल के प्राचार्य नवनीत सिंह के बयान पर दर्ज की गई हैं। पुलिस द्वारा सामग्री को बरामद भी कर लिया गया हैं । वहीं गोपालपुर पुलिस ने रविवार की सुबह छापेमारी कर शांति नगर मुकेरी से राजेश मंडल के घर से सात लीटर निर्मित व 150 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब एवं शराब बनाने का तीन उपकरण बरामद किया। हालांकि राजेश मंडल भागने में सफल रहा। यह जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दिया। जानलेवा हमला के आरोपित को रंगरा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित पूर्णिया जिला के […]

नवगछिया में कोसी नदी के किनारे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बाबा बिसुराउत सेतु के नीेचे कोसी नदी किनारे से अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए सुरखित रखा गया हैं। मृतक के पास कत्थी रंग का चादर, काला रंग का जैकेट, भूरा रंग का स्वेटर, बेंगनी रंग का फुल शर्ट पहना हुआ था। युवक की मौत पानी में डूबने से प्रतीत होता हैं। नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण ने बताया कि अज्ञात शव के पहचान का प्रयास किया जा रहा हैं। शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया हैं। शव का पहचाने निर्धारित समय 72 घंटे के अंदर नहीं हुआ तो अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा। […]