Tag Archives: naugachia me

नवगछिया में लगा निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मेडिका सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल (कोलकाता) एवं श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के द्वारा मेडिका निशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया दीप प्रज्वलित कार्यक्रम अजय रुंगटा, अभय मुनका प्रदीप जैन रामकुमार डॉ मुकेश कुमार रवि सर्राफ के द्वारा किया गया यह शिविर सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक मारवाड़ी विवाह भवन नवगछिया में लगाया गया । इस शिविर में चुने गए हृदय रोग से ग्रसित 92 गंभीर मरीजों जैसे सीने में दर्द, चलने पर सांस फूलना, कोरोनरी एजियोग्राफी, हाई ब्लड प्रेशर, कोरोनरी एजियोप्लास्टी, पेसमेकर, आदि रोगों का डॉ राणा राठौर राय के द्वारा टेली कंसल्टेश के माध्यम से इलाज किया गया। इस शिविर में ECG जांच की सुविधा भी […]

नवगछिया में विक्षिप्त नें जीआरपी पुलिस को दांत काट कर किया घायल ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जीआरपी थाना के थाना में कार्यरत जीआरपी जवान कपिल कुमार को ड्यूटी के दौरान विक्षिप्त ने दांत काट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया इस दौरान जीआरपी जवान कपिल कुमार सिंह अपना जान बचाने के लिए छटपटाते रहे वहीं मौके पर इस घटना को देखकर आसपास काफी भीड़ लग गई थी । अन्य पुलिस बलों एवं पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा विक्षिप्त को अपने कब्जे में लेकर थाने में बैठाया । घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी, विक्षिप्त युवक के बारे में पता कर उसके परिजनों को सूचना दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक राहुल कुमार मिल्की धोबनिया नवगछिया का रहने वाला है जो पिछले कुछ […]

नवगछिया में रफ्तार की कहर ने युवक को रौंदा इलाज के दौरान गयी जान ||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

नवगछिया:- रंगरा प्रखंड के सहौरा पंचायत के जागेश्वर यादव के छोटे पूत्र 21वर्ष सोनू कुमार का गुरूवार को अपने बड़े पापा ढोरो यादव के साथ सुबह नवगछिया जाने के दौरान मंकनपूर कचहरी के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने पीछे से युवक को रौंद दिया स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अनुमंडल अस्पताल लाया गया युवक को स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तुरंत भागलपर मायागंज रेफर किया गया जहाँ पर इलाज के दौरान युवक को सुबह के. 9:30बजे उन्हे मृत घोषित कर दिया मृत सोनू के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया इस हृदय विदारक घटना से परिवार सहित परिजनों के बीच कोहराम मच गया मौके पर मायागंज अस्पताल पहुंचकर मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार ने पीडित […]

नवगछिया में अहलें सुबह लगी भीषण आग, धू धू कर जला लकड़ी का सामान ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया शहर के वैशाली चौक समीप एक लकड़ी की दुकान में भीषण आग लगने से लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया । बताया जा रहा हैं कि अहलें सुबह अचानक की आग की तेज लपटें पर नज़र स्थानीय लोगों की पड़ी इसके बाद शहर के कई लोग स्थल पर पहुँचें । किसी नें मौके से इसकी सूचना अग्निशमन को दिया लेकिन दमदक के पहुचनें तक आग नें भयावह रूप ले लिया था । दमकल को भी आग पर काबू पाने में काफ़ी मसक्कत करना पड़ा । वहीं आगज़नी स्थल पर सैकड़ों लोग जमा हो गए । बताया जा रहा हैं कि आगज़नी में राख हुए लकड़ी के समान राजेन्द्र शर्मा व आशीष अग्रवाल का था जो जलकर राख […]

नवगछिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

भाजपा नगर अध्यक्ष कौशल जयसवाल के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर गोपाल गौशाला में उनकी लंबी आयु के लिए पूजन के बाद नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल पूर्व जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा नगर प्रभारी श्री किशोर झा मुकेश राणा नगर. महामंत्री प्रवेश कुमार यादव नगर उपाध्यक्ष अभिनंदन यादव अमित चिरानिया नगर मंत्री शंभू रजक ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अनूप कुमार महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष रेखा कुमारी नौसर बैठा सागर महतो समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे । DESK 04

नवगछिया में English Academy का भव्य उद्धघाटन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गौशाला रोड में इंग्लिश एकेडमी का भव्य उद्धघाटन किया गया । मौके पर इंग्लिश एकेडमी के संस्थापक अंजनी कुमार नें बताया कीकोविड-19 और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के छात्र छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर मिल रहा हैं जिसमें मात्र ₹500 में प्रथम 50 बच्चों का कक्षा सातवीं से दसवीं तक के सभी विषयों की और एक 11वीं एवं 12वीं के अंग्रेजी विषय का सिलेबस पूरा कराया जाएगा । उन्होनें कहा कि हमारे यहां जो भी बच्चे पढ़ने के लिए आएंगे उन्हें सिलेबस के साथ-साथ पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और कंपटीशन की भी तैयारी कराई जाएगी । 11वीं और 12वीं का समय सुबह और 7वीं से दसवीं तक का समय दोपहर के 3:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक का हैं […]

नवगछिया में व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में बनाये गये 5 बेंच ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

मामले के निष्पादन के लिए नवगछिया व्यवहार न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच बेंच बनाए गए हैं। प्रथम बेंच पर अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश तृतीय अमिताभ चौधरी, अधिवक्ता कुंदन कुमार चौधरी होंगे। इस बेंच पर स्टेट बैंक के सभी शाखा व मनी रिकवरी, मोटर एक्ट के मामले का निष्पादन किया जायेगा। बेंच नंबर दो पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम नरेंद्र पाल सिंह, अधिवक्ता कृष्ण कुमार आजाद होंगे। इस बेंच पर युको बैंक के सभी शाखाओं के मामले का निष्पादन किया जायेगा। इसी न्यायालय एमएक्ट, मनी रिकवरी के मामले का निष्पादन होगा। बेंच नंबर तीन पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय अखोरी अभिषेक सहाय, पैनल अधिवक्ता नंदलाल यादव मौजूद होंगे। इस बैंच पर ग्रामीण बैंक […]

नवगछिया में मजिस्ट्रेट चेकिंग में 150 धराये,वसूला जुर्माना ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया। बरौनी कटिहार रेलखंड के नवगछिया मॉडल स्टेशन पर गुरुवार को खगड़िया के रेल दण्डाधिकारी तेज कुमार की उपस्थिति और वरीय टीटीई रामबालक यादव की अगुवाई में आधा दर्जन ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान हा टे बाजरे एक्सप्रेस,अवध आसाम एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस में सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिना टिकट के 150 लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए बिना टिकट के 134 यात्रियों ने ट्रेन में ही जुर्माना देकर टिकट बनवा लिया।वही 16 यात्री को दण्डाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया गया जिसे जुर्माना किया गया।बाद में पकड़े गए यात्रियों के रिश्तेदारों ने आकर जुर्माना देकर उनसभी 16 यात्रियों को छुड़ाया। DESK 04

नवगछिया में दाने -दाने को मुहताज हो रहे बाढ़ पीड़ित, पशु पालकों के समक्ष पशु चारे की गंभीर समस्या ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया में इस वर्ष की प्रलंयकारी बाढ ने बाढ पीडितों को समक्ष भुखमरी की समस्या खडी कर दी है पशुपालकों के समक्ष पशु चारे का भीषण संकट पैदा हो गया है। हालाँकि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। परन्तु बाढ पीडितों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। भारी संख्या में बाढ पीडित परिवार प्लास्टिक शीट टाँग कर तटबंधों व सड़क पर रहने के विवश हैं। इस वर्ष पीडितों के बीच सभी स्थानों पर समुचित रूप से सूखा राशन का भी वितरण नहीं हो पाया है।बाढ के दौरान संचालित सामुदायिक रसोई भी बंद कर दी गई है। जिस कारण बाढ पीडितों को सत्तू व चूडा खाकर समय काटना पड रहा है। पशु चारे का घोर […]

नवगछिया में दफादार चौकीदार का बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बिहारी अतिथि सदन में बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत पुलिस जिला इकाई की बैठक एक धर्मशाला में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता कैलाश झा द्वारा की गई । बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा दफादार चौकीदारों का शोषण किया जाता हैं। बिहार सरकार के गृह आरक्षी विभाग द्वारा कई बार चौकीदारों को ड्यूटी का आदेश जारी होता हैं लेकिन नवगछिया पुलिस जिला में इसका अनुपालन नहीं किया जाता हैं । मौके पर मुख्य अतिथि डॉ संत सिंह, जीतू सिंह, डोभी मंडल, अनूप लाल पासवान,सुबोध कुमार पासवान,अमित पासवान, वीरेंद्र पासवान, रमेश पासवान, जगदम्बी पासवान, सहित कई अन्य चौकीदार उपस्थित थे । DESK 04