Tag Archives: naugachia me

नवगछिया के तेतरी में घर घुसकर मारपीट करने के आरोप में चार गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना के तेतरी में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष की ओर से गोपालपुर थाना के हरनाथचक निवासी अमित कुमार, विकास कुमार मंडल, रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के मदरौनी निवासी हनुमान कुमार वहीं दूसरे पक्ष की ओर से तेतरी निवासी मनीष कुमार, संजीत राय, कुंदन कुमार है। इस संबंध में मनीष कुमार नें प्राथमिकी के लिए नवगछिया थाना में आवेदन दिया हैं। बताया कि सुबह आठ बजे मेेरे दुकान पर अमित कुमार उर्फ हाइकल आकर चाय सिगरेट की मांग किया। उसे चाय सिगरेट दे दिया। उससे रूपये की मांग किया तो गाली गलौज करने लगा। फिर 12 बजे में अमित कुमार, मदरौनी के बजरंगी सिंह, विकास कुमार सहित […]

नवगछिया में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में मार्शल आर्ट ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन आज हाई स्कूल नवगछिया में हुआ। टेस्ट के मुख्य निर्णायक घनश्याम प्रसाद ( राष्ट्रीय रेफरी सह जिला महासचिव) थे। टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों को बिहार ताइक्वांडो संघ के द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के कोच जेम्स (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) , मुकेश कुमार सुमन, राजेश कुमार , खेल संघ के अखिलेश पाण्डेय, पंकज कुमार, संजय यादव,आदि उपस्थित थे।टेस्ट में उतीर्ण खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है –ब्लू बेल्ट :- आलोक कुमार, राजा, हर्ष कुमार, प्रिया कुमारी, प्रियाशू कुमार, हरिओम कुमार। ग्रीन वन बेल्ट :- अवन्तिका कुमारी, अमृत राज, कलश कुमारी, अन्नया वातशल्य।ग्रीन बेल्ट :- सकक्षम सागर, तान्या वात्सल्य, प्रेमलता कुमारी,येलो बेल्ट […]

नवगछिया में बाढ़ जलप्रलय की स्थिति में, हर तरफ हाहाकार, विस्थापन को मज़बूर लोगों को 10 दिनों बाद मिल रही नाम मात्र की सुविधा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में गंगा और कोसी ने अब अपना रौद्र नर्तन शुरू कर दिया है। जिससे पूरे अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जल प्रलय की स्थिति उत्पन्न हो गई है चारों तरफ आमजनों के बीच हाहाकार मच गया है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर गोपालपुर रंगरा इन सभी प्रखंडों के सैकड़ों गांवों की 50 हजार की आबादी अपनी जिंदगी बचाने के लिए समस्याओं से जद्दोजहद कर रहा है। परंतु इनकी समस्याएं सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है। लोग अपने हिसाब से अपने अपने घरों से समान और मवेशी लिए पलायन कर ऊंचे स्थानों पर जा रहे हैं। बाढ़ पीड़ित शरण की तलाश में इधर उधर अपनी मवेशी लिए भटक रहे हैं। अलबत्ता की इतनी बड़ी आबादी को आवागमन के लिए प्रशासन की […]

नवगछिया में रिंग बांध कटाव के बाद जिलाधिकारी पहुँचे स्थल पर, शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर को बिंद टोली से जोड़ने वाले रिंग बांध में तीन सौ फीट से ज्यादा कटाव होने के बाद, दर्जनों गांव में जल प्रलय की स्थिति बनी हुई है, रिंग बांध में लगातार हो रहे कटाव और इसके कारण दर्जनों गांव प्रभावित होने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अधिकारियों के साथ कटाव स्थल पहुंचे और कटाव का. निरीक्षण करने के बाद बाढ़ पीड़ित गांव का जायजा लेने और बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को जानने वोट से डीमहा सहित कई गांव पहुंचे, इस दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील भी की. इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कटाव की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रभावित इलाकों में रिलीफ रेस्क्यू […]

नवगछिया में शान से लहराया तिरंगा ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया में पंचहतरवा स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । नवगछिया अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में एसडीओ ई0 अखिलेश कुमार ने परेड का निरीक्षण किया और राष्ट्र ध्वज फहराया । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने झंडा फहराया ।न्यू पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने ध्वजारोहण किया और पेरेड कि सलामी ली। इस मौके पर विधायक गोपाल मंडल ,एसडीओ अखिलेश कुमार ,जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्षा प्रीति कुमारी ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर पार्षद मुन्ना भगत सहित सभी पार्षद उपस्थित थे। नवगछिया आदर्श थाना में इंस्पेक्टर भारत भूषण ने ध्वजारोहण किया जबकि पुलिस मेंस […]

नवगछिया में सुन्दरम स्वीट्स का भव्य उद्घाटन ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी मोड़ स्टेशन चौक पर सुंदरम का तीसरा नया ब्रांच सुन्दरम स्वीट्स का भव्य उद्घाटन किया गया । कार्यक्रम में सुन्दरम के संचालक श्रीजीत सुन्दरम द्वारा फीता काटकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया । मौके पर प्रोपराइटर श्रीजीत सुन्दरम नें बताया कि उनके नये प्रतिष्ठान सुन्दरम स्वीट्स नवगछिया क्षेत्र के लोगों को देश के कई स्वादिष्ट व लजीज मिठाई और नमकीन का स्वाद उपलब्ध कराएगी । सुन्दरमन स्वीट्स में शुद्ध देशी घी से बनें एक से . बढ़कर एक मिठाई , नमकीन सहित कई खाने-पीने की सामग्री उपस्थित है । श्रीजीत सुंदरम ने बताया कि नवगछिया में सबसे पहले सुंदरम रेस्टोरेंट , सुंदरम फास्ट फूड के बाद सुंदरम स्वीट्स तीनों यहां के जनता के सेवा के लिए […]

नवगछिया में मनाया गया बजाज शोरूम का दूसरा स्थापना दिवस ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया एनएच 31 पर शांति ट्रेडर्स नवगछिया बजाज शोरूम के 2 वर्ष पूरे होने एवं बजाज पल्सर के 20वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शोरूम के प्रोपराइटर व उनकी टीम के द्वारा केक काटकर समारोह पूर्वक मनाया गया । मौके पर प्रोपराइटर मोहित कुमार ने बताया कि बजाज ऑटो देश में पल्सर की सफलता के 20 वर्ष पूरा होने एवं साथ ही साथ शांति ट्रेडर्स नवगछिया के 2 वर्ष पूरे होने के उपलब्ध पर नए और पुराने ग्राहक के लिए इस महीने सेल्स और सर्विस पर कई ऑफर है । बिहार में ऑथराइज्ड डीलर और सबडीलर में 9 से 18 अगस्त तक पल्सर सर्विस करने वाला आयोजित किया गया है इसमें बजाज की ओर से विशेष […]