May 22, 2021
नवगछिया में स्वास्थ्य टीम ने 479 लोगो की जांच, 27 पोजेटिव ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04बगड़ी टोला में हुए 179 लोगो की जांच में 15 लोग पोजेटिव कंचनपुर, प्रताप नगर एवं बगड़ी टोला में पाए गए कुल 21 पोजेटिव मरीज नवगछिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के कोविड जांच में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड जांच के बाद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की चार स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वार कुल 479 लोगों की कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 27 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की तीन टीम कंचनपुर, प्रतापनगर कदवा एवं बगड़ी टोला में 417 के लोगो का जांच किया गया। बगड़ी टोला में 179 लोगो का जांच किया […]