May 8, 2021
नवगछिया में 220 लोगों को ने लिया कोरोना का टीका ||GS NEWS
कोरोनानवगछियाDESK 04नवगछिया : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवगछिया क्षेत्र में आयोजित कोरोना वेक्सिनेशन शिविर में शुक्रवार को कुल 220 लोगो का टीकाकरण किया गया। शुक्रवार को टीकाकरण को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र. नवगछिया के अलावा ढोलबज्जा अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, साहू परबत्ता, एचएससी कदवा दियरा, एचएससी तेतरी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बरूण कुमार ने कहा कि शुक्रवार को कुल 220 लोगो को वैक्सीन का टीका लगाया गया जिसमें 146 लोगो को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया जबकि 76 लोगो को प्रथम डोज दिया गया। DESK 04