March 26, 2021
नवगछिया में Holi के अवसर पर खुला न्यू मुंबई फैशन रेडीमेड स्टोर, एक से बढ़कर एक फैंसी ड्रेस हैं उपलब्ध ||GS NEWS
नवगछियाDESK 04वासंतिक पर्व होली के अवसर पर नवगछिया के लोहार गली के समीप महेंद्र लस्सी के सामने न्यू मुंबई फैशन का भव्य उद्घाटन गुरुवार को किया गया । बताते चलें कि नवगछिया में पूर्व से मुंबई फैशन लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है वही न्यू मुंबई फैशन नए ब्रांच को आकर्षक और खूबसूरत रूप से तैयार किया गया है और होली को लेकर एक से बढ़कर एक फैंसी आकर्षक डिजाइन के महिला पुरुष एवं बच्चों के कपड़े काफी सस्ते दरों पर उपलब्ध है । मौके पर दुकान के संचालक मो० जहांगीर एवं मो० छोटू नें बताया कि इस वर्ष 2021 के होली पर्व पर उनके प्रतिष्ठान में दिल्ली, मुंबई,कोलकाता, दिल्ली सहित अन्य महानगरों के नए फैशन व एक से बढ़कर […]