Tag Archives: naugachia me

नवगछिया में भूमिगत जल स्तर की पदाधिकारियों की टीम ने की जांच ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : भूमिगत जल का जल स्तर नीचे चले जाने की संभावना पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को एसडीओ अखिलेश कुमार, पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार एवं सहायक अभियंता विकास कुमार ने अनुमंडल के विभिन्न पंचायतों में जाकर भूमिगत जल का जलस्तर जांच किया. इस दौरान पदाधिकारियों की टीम ने बिहपुर के बभनगामा, मिल्की एवं सोनवर्षा पंचायत के मध्य मांगन बाबा स्थान, बिहपुर सत्संग मंदिर एवं हरिओ मध्य विद्यालय के चापाकल के जल स्तर का माप किया. पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कि फरवरी माह में इस इलाके में भूमिगत जल का स्तर आठ से दस फिट पर था. लेकिन मार्च माह में इस क्षेत्र का जल स्तर 15 से 20 फिट पर […]

नवगछिया में 810 एवं रंगरा चौक प्रखंड में 490 बुजुर्ग लोगों का हुआ वैक्सिनेशन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के साहू परबत्ता, जमुनियां एवं साहू परबत्ता पंचायत में बनाए गए टिकाकरण केंद्र पर शुक्रवार को कुल 810 बुजुर्ग लोगो का टीका कारण किया गया. नवगछिया पीएचसी प्रभारी डॉ बरूण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 787 बजुर्ग लोगो का वेक्सिनेशन करने का लक्ष्य था. लक्ष्य को पूरा करते हुए कुल 810 बुजुर्ग लोगो का टीकाकरण किया गया है. टीकाकरण के बाद सभी बुजुर्ग की स्थिति सामान्य है. वहीं रंगरा चौक प्रखंड के तीनटेंगा दियारा और जहांगीरपुर बैसी में शुक्रवार को 490 सीनियर सिटीजन का वैक्सीनेशन किया गया है. तीनटेंगा दियारा में डॉ एसबी रानी और उनकी टीम द्वारा किया गया तो जहागीरपुर बैसी में सादाब हुसैन, डॉ पिंकेश कुमार, स्वस्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार […]

नवगछिया में अपराधियों द्वारा फाइनांसर के नाम पर ट्रकों से होती है अवैध वसूली || GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

नवगछिया : नवगछिया की सड़कों पर इन दिनों फाइनांसर के नाम पर वाहन को रोक कर असामाजिक तत्वों के द्वारा धरल्ले से अवैध वसूली का खेल किया जा रहा है. इस दौरान अगर किसी वाहन चालकों के द्वारा जब इसका विरोध किया जाता है तो उनके साथ मारपीट की भी घटना होती है. सड़को पर चल रहे इस अवैध गोरख खेल से पुलिस प्रशासन बेखबर है. सड़को पर अपराधियों की इस गतिविधि को लेकर बुधवार को भागलपुर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीप नारायण सिंह दीपक की अगुवाई में ट्रक मालिक नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया. दिए आवेदन में बताया गया है कि सड़को पर रात्रि में अपराधियों द्वारा फाइनांसर के नाम […]

नवगछिया में मास्क चेकिंग में 498 लोगो से वसूला गया जुर्माना || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया : कोरोना नए स्वरूप के मद्देनजर प्रशासन नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश चलाए गए मास्क चेकिंग अभियान में बुधवार को कुल 498 लोगों को बिना मास्क के सार्वजनिक स्थल पर गतिविधि करते पकड़ा गया. पकड़े गए सभी लोगो को 50 रुपये कर जुर्माना वसूला किया गया. बुधवार को हुए मास्क चेकिंग में कुल 24900 रुपये की वसूली की गई. वही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 14 वाहनों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने के मामले में पकड़ा. पकड़े गए सभी वाहनों से कुल 10500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया. DESK 04 B

नवगछिया में देव धमाका फैशन का भव्य उद्धघाटन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया स्टेशन के सामने देव धमाका फैशन ( रेडीमेड स्टोर )का भव्य उद्घटान संचालक के पिता विनोद प्रसाद गुप्ता एवं माता राधा देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । उद्घाटन के बाद संचालक देव आनंद एवं रूबी देवी ने बताया कि उनके दुकान में दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता के अलग अलग डिजाइन काफ़ी सस्ते दर पर उपलब्ध हैं । मौक़े पर चन्द्रगुप्त साह, पंकज कुमार भारती, प्रवीण भगत, विजय आनंद इंडिया वाले रणधीर यादव ,प्रवेश यादव,जेम्स फाइटर,गौतम नईम अख्तर, अरुण कसेरा, डीपी सिंह , डांस डायरेक्टर धर्मेंद्र कुमार, विराट आनंद, सम्राट आनंद, दक्ष आनंद ,नवीन कुमार, सुमित उर्फ झकसु,पंकज भगत, राम सेवक भगत, राइटर प्रेमानंद विनोद डॉ दीपक कुमार प्रेम शिशेखर गुप्ता सहित कई उपस्थित थे। DESK 04 […]

नवगछिया में जून से काम करने लगेगा वाटर सीवरेज प्लांट ||GS  NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – नमामि गंगे पतियोजन के तहत नवगछिया में जून से वाटर सीवरेज प्लांट काम करने लगेगा. संबंधित विभाग द्वारा दावा किया गया है कि लगभग 75 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है. बस रेल लाइन के नीचे से फाइप प्लांट तक लाया जाना है इसके बाद यह सीवरेज प्लांट काम करने लगेगा. जानकारी दी गयी है कि रेलवे से एनओसी मांग गया है. स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. मालूम हो कि नवगछिया कचहरी परिसर में सीवरेज प्लांट बनाया गया है. इस प्लांट का काम यह होगा कि नवगछिया शहर के वैसे नाले जिनका पानी कोसी नदी में गिरता है, उस नाले के पानी को पुनः शुद्ध करके उपयोग में लाया जाएगा. इसके लिये विभिन्न जगहों […]

नवगछिया में जगतपति नाथ महादेव का हुआ तिलकोत्सव निकाली गई शोभा यात्रा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : नवगछिया के गोपाल गौशाला में स्थित श्री श्री 108 श्री जगतपति नाथ महादेव का तिलकोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से दिव्य मंत्रोच्चार के बीच हुआ. तिलकोत्सव को लेकर सोमवार की सुबह नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी से जगतपति नाथ महादेव मंदिर के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. शोभायात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े व झांकी के साथ निकाली गई, जो पूरे नगर भ्रमण करते हुए जगतपति नाथ महादेव मंदिर पहुचीं. मंदिर पहुचने के बाद भगवान महादेव के विधिवत तिलकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. तिलकोत्सव शोभायात्रा में भूत प्रेत भी झांकी में शामिल हुए. जगतपति नाथ महादेव मंदिर के पुजारी रंजीत बाबा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष वसंत पंचमी तिथि को नवगछिया के गोपाल गौशाला में स्थित जगतपति नाथ महादेव का तिलकोत्सव […]

नवगछिया :में डिलेवरी बॉय ने रची थी लूट की झूठी कहानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया :थाना क्षेत्र के बाबा विशु राउत पुल पहुच पथ पर श्रीपुर के पास पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह ईकार्ट कंपनी के डिलेवरी बॉय परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी प्रीतम कुमार पिता ब्रह्मदेव मिस्त्री से डिलेवरी के समान व नगदी अपराधियों द्वारा लूट किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। घटना के संदर्भ में प्रीतम का बयान दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई। प्रीतम ने पुलिस को बताया था कि वह ईकार्ट कंपनी फ्लिपकार्ट का सामान वितरण करने वाले डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। बुधवार की सुबह वह नवगछिया गौशाला स्थित अपने कार्यालय से 52 सामानों को लेकर कदवा ढोलबज्जा आदि जगहों पर वितरण करने हेतु निकला था। लेकिन 7:30 बजे संध्या […]

नवगछिया में निजी चिकित्सकों का नहीं हो सका वैक्सिनेशन || GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में एक भी निजी चिकित्सक और निजी अस्पताल के कर्मियों का वैक्सीनेशन पहले चरण में नहीं हो पाया. मालूम हो कि सरकार के निर्देश के अनुसार पहले स्वास्थ्य कर्मियों और उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों का वैक्सीनेशन किया जाना था. लेकिन सरकारी सेवा में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों का वैक्सिनेशन तो हो गया लेकिन निजी चिकित्सकों और निजी अस्पतालों या क्लीनिकों में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़ दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की इस बेरुखी से नवगछिया अनुमंडल के करीब 600 से 700 स्वास्थ्य कर्मी और निजी चिकित्सक नाखुश हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आरसी राय ने इस बाबत प्रधानमंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निजी स्वास्थ्य कर्मियों […]

नवगछिया में जमीन संबंधी समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने की प्रेस वार्ता GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता करके कहा है कि वर्षों पहले उनलोगों को नवगछिया डीसीएलआर द्वारा जमीन का आवंटन अधिवक्ता संघ भवन के लिये किया गया था. जमीन आवंटन होने के बाद आज तक जमीन का हस्तांतरण अधिवक्ता संघ को नहीं किया गया है. प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए अधिवक्ता सत्येंद्र नारायण चौधरी कौशल ने कहा कि वर्तमान में संघ भवन भी छोटा पड़ने लगा है, सरकार और और ज्यादा जमीन अधिवक्ताओं के लिये आवंटित करना चाहिये लेकिन अभी तक भवन बनी जमीन का भी आवंटन नहीं किया गया है. श्री कौशल ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर उ लोगों का काम नहीं किया जाता है तो वे लोग उच्च न्यायालय में रीट […]