April 16, 2021
नवगछिया में नो लोग कोरोना संक्रमित ||GS NEWS
कोरोनानवगछियाDESK 04नवगछिया : नवगछिया में गुरुवार को नो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. संक्रमित पाए गए मरीज में नवगछिया नयाटोला के एक, पकरा के एक, नवीननगर पुनमा के एक, कदवा प्रतापनगर के एक, नवगछिया शहर के दो, गोपालपुर लतरा के एक, भागलपुर जगदीशपुर के एक, जीरो माईल भागलपुर के एक व्यक्ति शामिल हैं. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में एंटीजन कीट से हुए जांच में सभी लोगों की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सभी को कोरोना से संदर्भित चिकित्सा मुहैया कराने के बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा एम्बुलेंस से उसे घर तक होम कवरन्टीन के लिए पहुचा दिया गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमित पाए गए […]