April 1, 2025
नवगछिया मे शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मना ईद ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया । सोमवार को ईद शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। नवगछिया, रंगरा, गोपालपुर, बिहपुर, ख़रीक एवं नारायणपुर मे ईद शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मना। वही नवगछिया के मक्खातकिया, नवादा, मिलटोला तथा बिहपुर के ऐतिहासिक ईदगाह मे ईद की नमाज 9 बजे अदा की गई। बिहपुर के जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गई। इस के अलावा मिलकी, झंडापुर, बभनगामा, गौरीपुर, औलियाबाद, सहोडी, नन्हकार, हिरदीचक, जमालपुर, मोमीन टोला, लत्तीपुर व बलाहा मधुरापुर आदि जगहों पर ईद की नमाज अदा करने बडी संख्या में नमाजी पहुंचे थे। नमाज अदा करने बाद लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बिहपुर खानका ए आलिया फरीदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं […]