March 10, 2025
नवगछिया के सबसे खूबसरत बनें “बिहुला पार्क” का हुआ उद्घाटन || GS NEWS
उद्घाटननवगछियाDESK 101आगंतुक अनुमंडलवासियों को मिलेगा स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण नवगछिया: अनुमंडल कार्यालय के समीप नगर परिषद् द्वारा निर्मित वॉकिंग ट्रैक सह पार्क का विधिवत उद्घाटन नगर परिषद् की सभापति प्रीति कुमारी ने अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर नगर परिषद् के कई सम्मानित पार्षद, समाजसेवी और अन्य भी मौजूद थे। पार्क का नाम ‘बिहुला पार्क’ रखा गया नवगछिया के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति को सम्मान देते हुए इस पार्क का नाम ‘बिहुला पार्क’ रखा गया है, जो कि नवगछिया की बेटी माता सती बिहुला के नाम पर रखा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने नगर परिषद् द्वारा कम समय में पार्क निर्माण के कार्य की सराहना करते हुए […]