Tag Archives: naugachia mein farji clinic ka bhandafod

Noimg

नवगछिया में वर्षों से संचालित हो रहा झोला छाप डॉक्टर का नर्सिंग होम || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरस्वास्थ्यAMBA0

इंटर पास डॉक्टर कर रहे गर्भवती, नवजात सहित सभी बीमारी का इलाज नवगछिया के गौशाला रोड में पोखर के सामने स्थित फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के नर्सिंग होम का मामला प्रकाश में आया है, जहां इंटर पास डॉक्टर नवजात शिशुओं का इलाज कर रहे हैं। यह नर्सिंग होम वर्षों से संचालित हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग इस बात से बेखबर है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नवगछिया के श्रीपुर निवासी अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को नवगछिया नगर सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव को फोन कर इस फर्जीवाड़े की सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव अपने दल के साथ उक्त अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे। जांच में पाया गया कि डॉक्टर एस कुमार, […]