Tag Archives: naugachia moll udghatan

नवगछिया में खुला कोसी क्षेत्र का सबसे बड़ा मॉल “सीताराम” ||GS NEWS

उद्घाटनDESK 1010

फीता काटकर व कन्या पूजन कर हुआ उद्घाटन सैकड़ों की भीड़ रही मौजूद नवगछिया: नवगछिया में कोसी क्षेत्र का सबसे बड़ा मॉल SITARAM का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर शोरूम के संचालक परिवार द्वारा विशेष पूजा-अर्चना की गई और कन्या पूजन का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित हुए संचालक दोनों भाई ओम प्रकाश चिरानिया एवं संदीप चिरानियों को शुभकामनाएं दीं। यह मॉल अब क्षेत्र का सबसे बड़ा शॉपिंग डेस्टिनेशन बन गया है, जहाँ हर परिवार के लिए शॉपिंग की शानदार सुविधा उपलब्ध है। मॉल में ग्राहकों के लिए सभी प्रकार के कपड़े और रेडिमेड वस्त्र एक छत के नीचे मिलेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर महिलाओं के लिए फैशनेबल और आरामदायक कपड़े, 14 से 18 साल की […]